लड़कियों के दो गुटों में, बीच सड़क पर हुई डंडे-बेल्ट से मारपीट, वायरल हो रहा वीडियो

Between two groups of girls, a fight with sticks and belts took place on the middle of the road.

आपने देखा होगा अक्सर जब दो गुटों में लड़ाई होती है, तो लोग अलग-अलग हथियार लेकर पहुंचते हैं लेकिन अगर वह पुलिस के हत्थे चढ़े तो फिर होश ठिकाने भी हो जाते हैं।‌ हालांकि गुटों की लड़ाई अक्सर पुरुषों में ही देखा जाता है, लेकिन एक ऐसा मामला सामने है, जिसमें लड़कियां नजर आ रही है। जिसमें सड़क के किनारे लड़कियां अचानक आपस में लड़ जाती हैं।

लड़कियों के बीच हुआ गैंगवार-

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क किनारे कई लड़कियां खड़ी हैं और वह किसी बात को लेकर आपस में ही लड़ जाती हैं। यही नहीं लड़कियों के हाथ में मारपीट के लिए हथियार मौजूद है। किसी के हाथ में डंडा है तो किसी के हाथ में बेल्ट दोनों को एक दूसरे की पिटाई करना शुरू करती है। एक लड़की ने पहले थप्पड़ मारा था, तो दूसरी ने गुस्से में बाल पकड़कर सड़क पर खींच लिया। यह वीडियो मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया गया। इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है और वह काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो पर लोगों का रिएक्शन-

लड़कियों के बीच में लड़ाई किस वजह से हुई और यह वीडियो कहां का है इसका तो पता नहीं चला है, लेकिन हां इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के लिए एक्शन आने जरूर शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा है लड़ाई भी इतना सज धज कर करती हैं, तो दूसरे यूजर ने लिखा सच्चे प्यार के लिए लड़कियां क्या-क्या नहीं करती, देख लो लड़कों! इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर only_sarcasm_नाम की आईडी से शेयर किया गया है। जिसे 8000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। आपको भी कुछ कहना है, इस वीडियो को तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

https://newsarmy.in/the-little-girl-got-ready-and-said-i-want-to-get-married/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top