बॉलीवुड हसीनाओं को अपनी खूबसूरती से टक्कर देती हैं रामायण के राम की बेटी

Bollywood actresses compete with their beauty

बहुचर्चित शो रामायण लोगों को आज भी याद है। लॉकडाउन में रामायण ने ही लोगों का मनोरंजन किया। रामायण के हर किरदार को लोग पहचानते हैं और पसंद करते हैं। इसी शो में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

यहां तक की रियल लाइफ में भी उन्हें लोग राम ही मानते हैं। यह शो टीआरपी के हर रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। राम के किरदार निभाने वाले अरुण गोविल की पर्सनल लाइफ और परदे की लाइफ में काफी फर्क है पर्सनल लाइफ में अरुण गोविल दो बच्चों के पिता हैं एक बेटा और एक बेटी। अरुण गोविल की बेटी बहुत ही खूबसूरत है जो आने वाले समय में बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं को खूबसूरतु में मात दे सकती हैं।

सोनिका गोविल बेहद खूबसूरत          ARUN GOVIL DAUGHTER

अरुण गोविंद की बेटी की बात की जाए तो वह बेहद ही खूबसूरत है।सोनिका गोविल खूबसूरती में बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती है। इतनी खूबसूरत होने के बावजूद वह लाइट लाइन से दूर रहती हैं।

लाइमलाइट से दूर रखा करती है यह काम

सोनिका गोविल मुंबई में माइंड शेयर कंपनी रेट और प्लानिंग एग्जीक्यूटिव के रूप में काम कर रही हैं। सोनिका सबसे ज्यादा अपने पिता यानी कि अरुण गोविल के करीब है। उन्होंने बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियों में लोगों के साथ किया किया। इसके बावजूद वह लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखी हैं, उन्हें पार्टी में जाना पसंद है। वह अपने इस शौक को बखूबी पूरा भी करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top