सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े वीडियो अक्सर देखने को मिलते है। जिनसे लोग अपना मनोरंजन करते है और इन्हीं डांस वीडियो के द्वारा डांस की खूबियों को भी जान लेते है। बेहतरीन कलाकारों से भी पहचान हो जाती है। सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर आजकल भाभी भी अपने ठुमकों और डांस से लोगों का दिल जीतने का कोई कसर नहीं छोड़ती है। ऐसा ही एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देवर भाभी की जोड़ी का डांस देखने को मिला।
वैसे सोशल मीडिया पर जोड़ियों से जुड़े डांस वीडियो अक्सर देखने को मिलते है। कभी मां बेटे की जोड़ी देखने को मिल जाती है तो कभी दादी और पोते की तो कभी पति-पत्नी के भी डांस वीडियो देखने को मिलते है। लेकिन सबसे कमाल की जोड़ी होती है देवर भाभी की। जिनके डांस देखने का दिल बार बार करता है और उनके डांस मनोरंजन के लिए एक अच्छा माध्यम भी होते है।
ऐसा ही एक डांस वीडियो देखने को मिला है, जिसमें देवर भाभी की जोड़ी ने भोजपुरी गाने पर डीजे फ्लोर पर तहलका मचा दिया है। वायरल वीडियो में आप देख सकते है। दो देवर और एक भाभी की जोड़ी डीजे फ्लोर पर है। भाभी जी पीले रंग का साड़ी पहनी हुई है। घूंघट निकाले हुए डीजे पर जमकर डांस कर रही है तो आप देख सकते है देवर भी उनके साथ जबरदस्त अंदाज में झूम रहे है।
भाभी की पतली कमर के ठुमके ऐसे जबरदस्त है कि एक देवर तो लुड़कने लगते है और बैठ जाते है। खुद को संभालते हुए दूसरा देवर भाभी के ठूमकों के साथ जमकर अपने ठुमके मिलाते हुए कमाल का डांस कर रहा है। भोजपुरी गाने पर भाभी देवर की डांस की जोड़ी को लोग को पसंद कर रहे है। यह डांस वीडियो में यूट्यूब पर शेयर किया गया है। जो तेजी से वायरल भी हो रहा है जिसे लोग देखने के साथ ही भाभी के ठुमकों और डांस की तारीफ कर रहे है।