बिना इंटरनेट के बच्चों ने खेला, रस्सा खींच प्रतियोगिता का अनोखा खेल वायरल हो रहा वीडियो

Children played without internet, a unique game of rope pulling competition

बढ़ते टेक्नोलॉजी के चलते बच्चे मोबाइल और गेम से काफी ज्यादा प्रभावित हो गया है। वह शारीरिक खेल को छोड़कर वीडियो गेम्स और मोबाइल गेम्स में ज्यादा डूबे रहते हैं, लेकिन हमारे सेहत के लिए काफी ज्यादा हानिकारक होता है। शारीरिक गेम खेलना अब बच्चों को ज्यादा पसंद नहीं आता, लेकिन कुछ बच्चे ऐसे हैं जो हमारे बचपन के गेम को काफी बखूबी खेल रहे हैं और वह बच्चे काफी छोटे छोटे हैं।

बच्चों के खेल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छोटे-छोटे और प्यारे बच्चों का यह वीडियो काफी क्यूट है तो आइए हम आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं-

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हमारे बचपन का खेल छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे हैं। यह खेल रस्साकशी वाला है, जिसमें दो टीम होती है और बीच में रस्सी होती है और जो भी टीम उस रस्सी को खींचकर विरोधी टीम को गिरा देता है वह जीत जाता है। ठीक यही खेल छोटे-छोटे बच्चे खेलते हुए नजर आ रहे हैं। आप देख सकते हैं कि एक टीम में छोटे छोटे लड़के हैं तो दूसरी टीम में प्यारी लड़कियां है।

खेल शुरू होता है, लेकिन अधिकांश लोग यही सोच रहे होंगे कि लड़के तो आसानी से लड़कियों को हरा देंगे। लेकिन ठीक इसका उल्टा होता है, छोटी-छोटी लड़कियां आसानी से लड़कों को हरा देती हैं और उनका चेहरा देखने लायक होता है।

रस्सी प्रतियोगिता का एग्जाम खेल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और प्यारे प्यारे बच्चों के इस जज्बे को देखकर लोग उनके काफी तारीफ भी कर रहे हैैं। इस वीडियो को ट्विटर पर @shahaariff नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है। इस वीडियो पर अभी तक 2.5 लाख न्यूज़ आज उके हैं और लाइक्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में व्यक्ति ने लिखा है, ‘गर्ल्स पावर’।

कुछ लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है कि हारना बड़ी बात नहीं है उठकर खड़े होना ज्यादा मायने रखता है, तो कुछ लोगों ने कमेंट किया है लड़कियां स्ट्रांग ही होती है। आपकी क्या राय है इस वीडियो पर हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top