गर्म चाय पीने के चक्कर में चिंपैंजी के जले होट फिर ऐसे मारने लगा फूक

Chimpanzee burns hot tea while drinking hot tea

सुबह अगर चाय ना मिले तो दिन की शुरुआत ही नहीं होती है।अधिकतर लोगों का दिन की शुरुआत का सबसे बढ़िया साधन चाय ही है। दिन भर कोई कितना भी चाय पी लें, लेकिन सुबह की चाय की बात ही कुछ और होती है। वैसे तो कुछ लोग ऐसे जो दिन भर में तीन से चार चाय भी पी लेते हैं। चाय पीने से थकान दूर होती है और ताजगी आ जाती है। जिससे फिर से काम करने में मन लगने लगता है।

अन्य देशों में भी लोग चाय को खूब पसंद करते हैं पर क्या आपने कभी सोचा है कि चाय जानवरों को कैसा लगता होगा। क्या आपने कभी किसी जानवर को चाय पीते हुए देखा है नहीं ना, तो आज सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चिंपैंजी को चाय पीने की कोशिश में देखा जा सकता है। यह मजेदार वीडियो सब लोग खूब देख रहे हैं।

आमतौर पर लोग चाय गरम हो तो फूकर ही पीते हैं। चिंपैंजी भी ऐसा ही कुछ कर रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि चिंपैंजी के आगे एक कप चाय रखी हुई है और वह उसे पीने की कोशिश में लगा है। चाय गरम है ऐसे में वह अपने होंठ सटाता है और चाय पीने की कोशिश करता है।

उसके होंठ जल जाते हैं फिर वह चाय को फूक मारने लगता है ताकि चाय ठंडी हो जाए और आराम से पी सके, लेकिन वह चाय तो पी नहीं पता हां यह जरूर है कि चाय का स्वाद कैसा होता है? उसे यह पता जरूर चल गया।

इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर @buitengebieden नाम के आईडी से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 27000 से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और 18 सौ से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है। इस पर कमेंट भी मजेदार ही आ रहे हैं।‌एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- बस मुझे एक बिस्किट दे दो और मैं उसे अपनी चाय में डूबा सकता हूं । ऐसे ही मजाकिया अंदाज में यूजर ने लिखा- मुझे इसके साथ एक कप चाय पीना अच्छा लगेगा। वैसे आपको यह वीडियो कैसा लगा कमेंट बॉक्स में हमारे साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top