चिम्पैंजी स्वभाव से ही मस्तीखोर होता है लेकिन उसकी मस्ती पड़ी उस पर भारी, देखिए वायरल वीडियो

Chimpanzees are fun by nature

जैसा कि सभी जानते हैं कि चिम्पैंजी स्वभाव से बड़ी चंचल होते हैं। वह एक जगह बैठ नहीं सकते और लोगों के नकल करने में बड़ा माहिर होते हैं। चिम्पैंजी अगर कोई काम करती दिख जाए तो फिर वह उसे भूलते नहीं है। मस्ती तो उन्हें भरा ही रहता है। इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आप इनकी जबरदस्त मस्ती को देखेंगे, जो जरूरत से ज्यादा ही खतरनाक है।

पैदल वीडियो में आप देखेंगे की मस्तीखोर जानवर चिम्पैंजी का दिमाग बाकी जानवरों से काफी तेज चलता है, साथ ही इसे इंसानों का भी सबसे करीबी रिश्तेदार भी कहा जा सकता है। शायद इसीलिए चिम्पैंजी इंसानों की भाषा को बड़ी जल्दी ही समझ जाते हैं। लेकिन कई बार वो इंसानों की तरह ही करती कर बैठते हैं। इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें आप देख पाएंगे।

वीडियो में आप एक चिम्पैंजी को चिड़ियाघर में लोगों को रिझाने की कोशिश करते हुए देखेंगे, वह लोहे की रॉड वाले एक छड़ी पर बैठा होता है और झूले पर ही करतब करने की कोशिश करता रहता है। लेकिन उसी समय एक हादसा होता है, जैसे ही चिम्पैंजी करतब करने की कोशिश करता है। चिम्पैजी का अचानक झूला घूम जाता है, जिसके बाद झूला का रॉड चिम्पैंजी को जाकर लगता है और वह इंसानों की तरह ही रोने लगता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prashant (@prince996013)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर प्रिंस 996013 के नाम से शेयर किया गया है। जिस पर एक करोड़ 20 लाख से ज्यादा व्यूज आए हैं, तो 10 लाख से ज्यादा लोगों ने उसे लाइक किया है। एक यूजर चिम्पैंजी की मस्ती की तारीफ करते हुए कहा- आगे से ज्यादा मस्ती ना करना वही कई यूजर्स अपने दोस्तों को टैग करके उनका मजाक भी उड़ाया है एक यूजर ने लिखा- कभी कबार ज्यादा मस्ती शरीर के लिए भी हानिकारक होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top