गाड़ी पर चढ़कर उसे धक्का लगा रहे शख्स को देख, लोगों को याद आए महाकवि कालिदास

Climbing on the car and seeing the person pushing it

संस्कृत के महाकवि कालिदास के विषय में तो हर कोई जानता है।बचपन दिन के बारे में किताबों में सभी ने पढ़ा है। सभी को पता है कि प्रारंभिक में कालिदास की गिनती मूर्खों में होती थी क्योंकि कहा जाता है था कि वह पेड़ की जिस डाली पर बैठते थे। उसी डाली को काटने लगते थे। इससे ज्यादा और मूर्खता क्या हो सकती है।

सोशल मीडिया पर भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर कालिदास की याद आएगी, साथ ही हंसी भी नहीं रुक पाएगी। हां यह जरूर है कि यहां पर डाली की जगह गाड़ी है।

वीडियो आप देखेंगे कि एक गाड़ी किसी जगह फंसी हुई है और उसे लोग धक्का देकर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। उसी में एक शख्स ऐसा भी है, जो नीचे जमीन पर से नहीं बल्कि गाड़ी पर चढ़कर ही उसे धक्का दे रहा है। वीडियो देखकर आपको एहसास जरूर हो जाएगा कि ऐसा नहीं की वह कोशिश नहीं कर रहा है। वह पूरी ताकत से गाड़ी पर जोर लगा रहा है, लेकिन यहां वहीं कालिदास वाली कहानी एकदम परफेक्ट लगती है।

इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘काम करो या ना करो काम का जिक्र और फिक्र जरूर करते दिखाओ’ 15 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 5000 से अधिक लोगों ने देखा है, तो सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक में किया है। इस पर यूजर्स मजेदार कमेंट भी कर रहेहै। एक युवक ने लिखा है- सबसे मेहनती आदमी तो गाड़ी के ऊपर है, तो दूसरे यूज़र ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में लिखा- ‘जोर लगा के हईया’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top