आज का समय काफी बदल चुका है, लोगों की सोच बदलती जा रही है और लोग किसी भी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझ रहे है। पेट पालने के लिए ईमानदारी से जो काम कर सकते है वह करते है। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी है, जो अभी अपनी सोच को बदल नहीं पाए है लेकिन सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ नया देखने और सुनने को मिल ही जाता है। आज के समय में लोग सोशल मीडिया से काफी जुड़ चुके है। ऐसे में इस पर हर समस्या, हर हुनर और हर वर्ग के लोग जुड़े है। इनसे जुड़े वीडियोज भी देखने को मिलते है। कभी-कभी जिंदगी कुछ ऐसी सीख दे देती है जो पूरे जीवन याद रहती है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा जा रहा है जिसमें एक महिला खुद पेट भरने के लिए लोगों के दरवाजे पर जाकर नाचती है और उनसे मिलने वाले पैसे और अनाज से पेट भरती है। आप देख सकते है उनके साथ दो महिलाएं भी है जो ढोलक बजा रही है तो एक साथ उनके नाच रहे है।
महिला लोकगीत “बेदर्दी चुम्मा लेकर चला गया” गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही है। इनका डांस और इनका एक्सप्रेशन कमाल का है। बिना किसी की परवाह किए वह अपनी कला से लोगों का वहां मनोरंजन कर रही है। जिसे देखने के बाद वहां लोग उनकी तारीफ भी कर रहे है।
सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल amazing video पर शेयर किया गया है। वीडियो को 12 लाख से अधिक लोगों ने देखा है और 3.6 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है। साथ ही लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। एक यूजर ने लिखा है वाकई इस महिला में हुनर है। वह अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है, तो एक अन्य यूजर ने लिखा “बहुत सुंदर”।