कुत्ता पहुंचा काउंटर पर मूवी टिकट खरीदने, कुत्ते की कोशिश देख सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

Dog reached the counter to buy movie tickets

इंटरनेट भी अजूबों की दुनिया बन गई है। इस पर कुछ ऐसे अजूबे हो जाते हैं, जिसे देखने के बाद हमारी आंखें खुली रह जाती हैं। इंटरनेट पर कुत्ते से जुड़ा फोटो काफी ज्यादा वायरल हुआ करता है क्योंकि लोग कुत्ते को बेहद ज्यादा पसंद करते हैं।

उसके जैसा वफादार और कोई जानवर नहीं होता है, इसीलिए लोग कुत्ते पालना पसंद भी करते हैं। कुत्ते घर में अगर हो तो आप पूरी तरीके से निश्चिंत हो सकते हैं। वह मालिक के पीछे घर का बहुत ही ज्यादा ख्याल रखता है। कुत्ते से जुड़ा एक फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

जिसमें आप देखेंगे कि एक प्यारा सा कुत्ता सिनेमा घर में गया है। वहां वह फिल्म का टिकट खरीदने की कोशिश कर रहा है। वायरल हो रहे फोटो में कुत्ते को काउंटर के ऊपर अपने पंजे पर खड़ा। आप देख सकते हैं जहां टिकट मिलता है, उससे भी हैरानी की बात तो यह है कि जहां टिकट मिल रहा है। काउंटर के उस पार टिकट बेचने वाली उस प्यारे से कुत्ते की मां है।

यह फोटो सभी को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इस पर यूजर्स लाइक और कमेंट दे रहे हैं और अपना प्यार बरसा रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit शेयर किया गया है। इस फोटो को आप r/aww नामक पेज पर देख सकते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, मेरा कुत्ता मूवी टिकट खरीदने की कोशिश कर रहा है।

कुत्ते के प्यारे हाव-भाव और उसे वहां देख उसकी मां की खुशी किसी का भी दिल जीत लेगी। लोगों को यह फोटो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा है वह मूर्ख महसूस करेगा। जब उसे पता चलेगा कि वह अपना पर्स भूल गया है, तो दूसरे यूजर ने लिखा- बच्चों को मुफ्त में नहीं मिलता। यह तस्वीर बेहद ही प्यारी है। इस पर लोगों ने इमोजी भी शेयर किए हैं। आपको कैसा लगा यह तस्वीर कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top