हर साल दुनिया भर में सांपों से लाखों लोग मरते हैं। भारत के ही सिर्फ अगर बात की जाए तो इसकी संख्या भारत में सबसे ज्यादा है। यह विशालकाय सांप भी इस धरती पर ज्यादा ही है। इनसे बचकर रहने की हर कोई जुगाड़ लगाता है लेकिन कभी-कभी इनसे सामना हो ही जाता है।जिसके बाद हालत खराब तो होती ही है पल भर की देरी और मौत की नींद में चले जाते हैं। इंसान और जानवर दोनों है इंसाफ हो से जुड़े तमाम वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। ऐसा ही सांपों से जुड़ा एक वीडियो देखने को मिला।
वायरल हो रहा है वीडियो में आप देख सकते हैं हॉर्नबिल और 7 के बीच भयंकर लड़ाई हो रही है। इस लड़ाई में हॉल में भील ने सांप को मौत के हवाले कर दिया। ऐसा उसने सोचा लेकिन अगले ही पल उसके साथ कुछ ऐसी घटना हुई जिससे वहां मौजूद टूरिस्ट भी देखकर हैरान रह गए। सांप को मरा समझकर जब हॉर्नबिल उसे अपना निवाला बनाने की कोशिश करता है तभी मरा हुआ सांप उसके हलक में अटक जाता है। जिसके बाद वह हॉर्नबिल सांप को उगलने की कोशिश करने लगता है पर सांप उगल भी नहीं पाता है और उसका गला ही टूट जाता है। जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है।
चौका देने वाली यह घटना क्रूगर नेशनल पार्क के सतारा की है। जहां 50 साल के टूरिस्ट बेव फील्ड ने सांप को मरने के बाद भी बदला लेते हुए देखा। हॉर्नबिल ने सबको लगभग आधा निगल लिया था लेकिन असहाय दर्द ने उसे उगलने की कोशिश में वह खुद की जान गवा बैठता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो यूट्यूब अकाउंट @vichitra 4u पर शेयर किया गया है। दिल दहला देने वाले इस वीडियो को लाख से ज्यादा बार देखा गया है और हजारों लोगों ने इसे पसंद भी किया है।