ऐसे बहुत से लोग हैं जो फूड लवर होते हैं, उन्हें खाना बेहद ही पसंद होता है उन्हें हर समय कुछ ना कुछ खाने को चाहिए होता है। लेकिन अगर उनके खाने के स्वाद में कोई एक्सपेरिमेंट किया जाए तो उन्हें कतई पसंद नहीं आता है। सोशल मीडिया पर भी खाने के एक्सपेरिमेंट को लेकर कई वीडियोज वायरल हुआ करते हैं, जो सभी को तो बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है।
ऐसे ही इस समय सोशल मीडिया पर मिल्क शेक मैगी की रेसिपी देखकर लोग भड़के हैं और लोगों को गुस्सा आ रहा है कि यह क्या बात है। वैसे मिल्क शेक मेकर का तस्वीर ट्विटर पर @Mayursejpal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है।
“कुछ मूर्खो ने इसे मेरे साथ शेयर किया है। मैगी मिल्कशेक। जिन्दा पकड़ना है इसे बनाने वाले को।”
इस खराब ही रेसिपी को देखकर यूजर भी भड़के हुए हैं और कमेंट करके लिखा- पता नहीं लोगों को ऐसा करते हुए शर्म क्यों नहीं आती है, तो एक यूजर ने लिखा है लोग जिस तरह के एक्सपेरिमेंट मैंगी के साथ करें, मुझे अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इसके पहले लोगों ने गुलाब जामुन पिज्जा, कुरकुरे मिल्क शेक जैसे एक्सपेरिमेंट शेयर किए थे। जिससे यूजर्स काफी नाराज थे और ऐसे में मैगी मिल्क शेक आ जाने के साथ ही वह भड़क चुके हैं, उन्हें ऐसा एक्सपेरिमेंट बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है।
Some idiot share this with me…
Maggie Milk-shake…. Jinda pakadna hai in banane waalo ko… 🤢🤢🤢 pic.twitter.com/m0BV8m7zyI
— Mayur Sejpal 🇮🇳 (@mayursejpal) September 11, 2021
बहुत से यूजर्स का कहना है कि आखिर लोग अपने फालतू समय का उपयोग कहीं अच्छे कामों में लगाएं या फिर कोई अच्छी सी नई डिश बनाने या तैयार करने के लिए करें। यह उनको कैसे लगता है कि उनका यह एक्सपेरिमेंट लोगों को पसंद आ जाएगा। जिसे देखने में ही गंदा सा लग रहा है, उसे खाने की भला कोई कैसे सोच सकता है। आप ही बताएं आपको कैसा लगा यह मैगी मिल्क शेक कमेंट बॉक्स में लिखें।