कच्चा बादाम का क्रेज सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी छाया हुआ है। आपको हर रोज कच्चा बादाम से जुड़ा वीडियो देखने को जरूर मिल जाएगा। इस गाने का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि अब यह भारत से बाहर विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है। भारत की अगर बात की जाए तो यह हर छोटे से बड़े शहर में आपको देखने को मिल जाएगा। पश्चिम बंगाल के एक छोटे से गांव से मूंगफली विक्रेता भुवन ने इस गाने को गाकर जो प्रसिद्धि पाई है। उसके विषय में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा।
आम जनता हो या फिर सेलिब्रिटी या फिर क्रिकेट कै दिग्गज खिलाड़ी हर कोई इस गाने पर वीडियोज और रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मोटा लड़का, जिसे देखने के बाद आप यही कहेंगे कि इसका चलना ही मुश्किल है तो यह डांस क्या करेगा। लेकिन उसका डांस इतना बढ़िया कर रहा है कि उसे देखने के बाद हंस हंसकर सबका बुरा हाल हो रहा है।
बच्चे को देखकर सभी ने यही अंदाजा लगाया था कि यह डांस तो बिल्कुल भी नहीं कर पाएगा लेकिन वह डांस तो कर ही रहा है, लेकिन डांस मूव्स से ज्यादा लोगों को उसके भारी-भरकम शरीर के हिलने और उसके एक्सप्रेशन पर ही हंसी आ जा रही है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर Madhusudan_ official अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है। जिसे लाखों लोगों ने देखा और पसंद भी किया है। यही नहीं यूजर्स इसे देखने के बाद अपने कमेंट भी जाहिर कर रहे हैं। ज्यादातर कमेंट सेक्शन में आपको हंसने वाली इमोजी देखने को मिल जाएगी। आपको कैसा लगा इस लड़के का डांस कमेंट बॉक्स में आप भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करें।