हंसना हम सभी के लिए कितना ज्यादा जरूरी है, इस बात से हम सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं। सुबह-सुबह अन्य एक्सरसाइज करने के साथ-साथ यदि हम हंसने का भी व्यायाम करे तो हमारा शरीर और मन पूरी तरह से स्वस्थ रहता है। लेकिन आज के समय में लोगों को हंसाना काफी मुश्किल हो चुका है। इसीलिए हम आज आपके लिए कुछ ऐसे जोक्स लेकर आए है,जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे। आइए शुरू करते हैं हंसने का सिलसिला -😄😄😄
एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के कारण
लगभग बेसुध सा पड़ा हुआ था।
पप्पू ने उसके पास आकर पूछा – “आखिर इतनी ज्यादा पीने की क्या जरूरत थी ?
शराबी– मजबूरी थी…
पीने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था..।
पप्पू – आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी ?
शराबी – बोतल का ढक्कन गुम हो गया था…!!!,😜😜
🤣🤣🤣🤣🤣
साली (अपने जीजा से)- जीजू-जीजू आपने सोचा है कि
लोफर और ऑफर में क्या अंतर है?
जीजा जी- देखो साली साहिबा,
अगर आप मुझे प्यार करने को बोलोगे तो वह ऑफर कहलाएगा
और मैं कहूं तो आप मुझे ‘लोफर’ कहोगी…!!😀😀😁
😂😂😂
संता (पेट्रॉल पंप पर) अरे भाई जरा एक रुपए का
पेट्रॉल डाल दो
सेल्समैन : भाई इतना पेट्रॉल डलवाकर जाना कहां हैं?
संता : अरे यार कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं😲😲😲😂😂😃
राजू माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में interview देने गया
इंटरव्यूकर्ता – Java के चार version बताइये
राजू- मर जावा, मिट जावा, लुट जावा, और सद्दके जावा
इंटरव्यूकर्ता – शबाश अब तुम सीधा घर जावा।🤣🤣🤣🤣🤣
😂😂😂😂
संता खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।
बंता – ये क्या है?
संता – लव लेटर है।
बंता – मगर ये तो खाली है।
संता – आज कल बोलचाल बंद है..!!!,😲😲😲
😃😃😃😃😃
एक सवाल मुझे बार बार कई सालों से परेशान कर रहा है कि
छोटी abcd
बड़ी ABCD
से कितने साल छोटी है ?😜😜😜
🤣🤣🤣🤣
देश के युवाओं के लिए एक संदेश!
अगर तुम देश बदलना चाहते हो तो अभी बदल डालो,
क्योंकि ”
अगर शादी हो गईं तो तुम देश क्या,
टीवी का चेनल भी नही बदल पाओगे..!!!😛😛
😂😂😂😂
मां (बेटे से)- बेटा, तुम तो पढ़ने में बड़े होशियार हो
फिर ट्यूशन वाले को रखने की क्या जरूरत है?
बेटा (मासूमियत से)- मां, तुम भी तो घर का काम करने में
होशियार हो फिर काम वाली बाई को रखने की क्या जरूरत…
फिर क्या …!!!
दे चप्पल दे चप्पल😜😜😜
😀😀😀😀
आज का ज्ञान—
चाहे कितनी भी mountain dew पी लो,
लेकिन भूल कर भी बीवी से जुबान लड़ाने का रिक्स मत लेना l
क्योंकि …..
बीवी से mountain dew भी नहीं बचा पायेगी !!!😂😂😂😂
😀😀😀😀😀
पोलिओ टीम घर आयी
संता (बीबी से): बंदूक और कारतूस कहाँ हैं?
टीम भागी पीछे से संता ने आवाज दी
रुको ओये रुको ये हमारे बच्चों के नाम हैं।😂😂😂😂😂