सोशल मीडिया पर इस समय कब किसे कितनी प्रसिद्धि मिल जाएगी यह कोई कह नहीं सकता है। कम ही समय में और कुछ ही सेकंड के वीडियो से लोग इतने फेमस हो जाते हैं कि लोग उनके विषय में जानना चाहते हैं। पहले से अब में काफी अंतर हो गया है। आपको लाइमलाइट में बनने के लिए बॉलीवुड जाने की जरूरत ही नहीं है। बस आप अपने मोबाइल से कुछ सेकंड या फिर कुछ मिनट का वीडियो ही बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं और अगर लोगों को यह पसंद आता है तो फिर आप घर बैठे ही स्टार बन जाते।
डांस देखकर लोगों का मूड फ्रेश करता है और पसंद आने पर खुद भी इस पर झूमने लगते हैं। वीडियो में आपको डांस स्टेप की जरूरत ही नहीं पड़ती है क्योंकि बस इसके लिए मूड अच्छा होना चाहिए। आप कहीं भी अगर डांस कर देते हैं तो दिल खुश हो जाता है।
वैसे डांस कहां करना होता है या अपनी सोच पर होती है कुछ लोग तो केवल फंक्शन और शादी ब्याह में ही डांस करते हैं या फिर घर में गाना बजा कर सबकी नजरों से दूर तो कुछ ऐसे डांस लवर होते हैं जो गाना बजते हैं उनके पैर और कमर थिरकने लगते हैं। फिर वह यह नहीं देखते कि वह किस जगह पर हैं। वैसे ऐसा करने वाले बहुत कम ही लोग होते हैं।
न्यासा जैन नाम की लड़की कोलकाता में रहती है। कुछ समय पहले वह सुपर मार्केट में शॉपिंग करने गई थी। उसने तेरे जंपसूट पहने हुए थे। उसके हाथ में शॉपिंग कार्ड भी था कि अचानक मॉल में ही शॉपिंग कार्ड को चलाते हुए “नवराई माझी लाडाची लाडाची” धुन पर डांस करने लगी। इस मराठी गाने पर डांस करते हुए बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। उनका एक साथी इस डांस को कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता है और सोशल मीडिया पर अपलोड कर देता है।
सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही यह वीडियो काफी वायरल हो गया। वीडियो में न्यासा बिना किसी झिझक के दिल खोलकर नाच रही हैं। उनके डांस को सुपर मार्केट में मौजूद लोग भी खूब इंजॉय कर रहे हैं। 25 लाख से अधिक लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और अपने अपने अंदाज में इस पर कमेंट भी कर रहे हैं।
View this post on Instagram
एक यूजर ने लिखा- काश मुझमें भी लड़की की तरह इतनी हिम्मत होती कि किसी की परवाह किए बिना सबके सामने नाच सकूं, तो दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत ही प्यारा डांस है, आप बहुत क्यूट लग रही है। ऐसे ही खुश रहिए और डांस करते रहिए। आपको कैसा लगा यह सुपर मार्केट का डांस कमेंट बॉक्स में जरुर शेयर करें।