फिल्म पुष्पा को रिलीज हुए कई महीने बीत चुका है लेकिन आज भी इसका नशा लोगों से पूरी तरीके से उतरा नहीं है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन की बेहतरीन एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता था और इस फिल्म में आइटम सॉन्ग सामी सामी जिस पर रश्मिका ने बेहतरीन डांस कर लोगों को एक बार फिर अपनी डांसिंग से घायल किया है।
सामी सामी गाना इतना एवरग्रीन हो चुका है कि उसे सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लगते हैं। सामी-सामी गाना को सुनिधि चौहान अपनी आवाज दी थी। सोशल मीडिया पर इस गाने पर रील्स और शॉर्ट वीडियो देखने को मिल जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा, जिसमें दो लड़कियों ने जमकर इस गाने पर ठुमके लगाए हैं।
वीडियो में आप देखेंगे कि दोनों ने सामी सामी गाने पर जमकर ठुमके लगाए हैं। उनके शानदार जलवे लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं, उन्होंने रश्मिका को फॉलो करते हुए गाने के हर अंदाज को बखूबी निभाया है और उनके एक्सप्रेशन कमाल के हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Shwetha_naiduanddancing.diva01 उनके अकाउंट से शेयर किया गया है।
View this post on Instagram
इस वीडियो में लड़कियों के मनमोहक डांस को लोग पसंद कर रहे हैं।जिसे एक करोड़ 27 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 13,8000 से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद भी किया है। आपको कैसा लगा इनका डांस वीडियो कमेंट बॉक्स में लिखें।