सरकारी स्कूल की टीचर मनु गुलाटी ने चलाया ऐसा जादू, बच्चे बने अंग्रेज

Government school teacher Manu Gulati created such magic

कभी-कभी स्टूडेंट अपने अनोखे काम से अपने टीचर को हैरान कर देते हैं।‌ उनके सीखने की ललक ऐसी होती है कि टीचर खुद ही हैरान रहते हैं। सरकारी स्कूल का अगर आप नाम सुनते तो वहां के बच्चों को आप कमजोर ही मानेंगे। जिनकी पढ़ाई अच्छी नहीं होती है और सरकारी स्कूल के टीचर को भी यही मानेंगे कि वह पढ़ाते नहीं हैं, लेकिन एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका मनु गुलाटी ने लोगों के इस सोच को गलत साबित करते हुए। सरकारी स्कूल के बच्चों को फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना सिखा दिया ।

सरकारी स्कूल के टीचर ने बच्चों को सिखाया फर्राटेदार अंग्रेजी

सरकारी शिक्षिका मनु गुलाटी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह बच्चों के साथ स्कूल के खुले मैदान में जमीन पर बैठी नजर आएंगी और उन्हें अंग्रेजी सीखा रही हैं। आप वीडियो में देखेंगे मनु गुलाटी का पढ़ाने का अंदाज ही कुछ अलग है। हर एक स्टूडेंट उनसे अंग्रेजी लिखने और पढ़ने की चाह दिखा रहा है। वह खेल खेल में बच्चों को पढ़ाती हैं और उनका मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें शिक्षित भी कर दे रही है। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो जमकर देखा जा रहा है।

खुले मैदान की में बैठ टीचर के साथ गुनगुना रहे स्टूडेंट

टीचर मनु गुलाटी बच्चों के बीच खुले मैदान में बैठे हैं और उन्हें अंग्रेजी की कविता सुना रही हैं और वहां बैठे स्टूडेंट्स उनके साथ वह कविता जोर जोर से दोहराते नजर आ रहे हैं। सभी स्टूडेंट फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहे हैं। यह देखकर हर कोई हैरान है। मनु गुलाटी ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा एक साथ अंग्रेजी सीखने की खुशी! माइकल लर्न्स टू रॉक का समडे समवे!

मनु गुलाटी ने इस पोस्ट के साथ #language class#music# का इस्तेमाल किया है। जिसे 4000 से ज्यादा लोगों ने देखा है। वहीं अंग्रेजी टीचर मनु गुलाटी की जमकर तारीफ भी हो रही है। जिस तरह से वह बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ा रही हैं और बच्चे भी खुशी-खुशी पढ़ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top