कभी देखा है इतना शानदार खिलाड़ी.. छोटी बच्ची का शानदार खेल देख बड़े भी हुए हैरान

Have you ever seen such a great player?

खुद पर विश्वास रखे किसी काम को अगर आप करते हैं तो वाकई उसमें आपको कामयाबी जरूर मिलती है। बस आपको उस काम में सच्चे लगन और खुद पर विश्वास होने की जरूरत है। मेहनत हमेशा रंग लाती है और मेहनत ही है जो आपको आपके लक्ष्य की ओर ले जाती है अब वह काम चाहे खेलकूद हो, पढ़ाई लिखाई हो या फिर आपका प्रोफेशनल कोई काम, अगर उसमें मेहनत करते हैं तो कामयाब जरूर होते हैं।

अब किसी खेल को ही ले लीजिए अगर आप किसी खेल में माहिर बनना चाहते हैं तो आपको उस पर मेहनत करनी होगी और अपने पर विश्वास भी रखना होगा। तब कहीं जाकर आप एक अच्छे खिलाड़ी बन सकते हैं। सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आपको यह सीख जरूर मिल जाएगी कि उम्र, कद किसी भी काम के लिए मायने नहीं रखता है, अगर आपको खुद पर विश्वास हो।

आप वायरल हो रहे वीडियो में देखेंगे कि एक छोटी सी लड़की बास्केटबॉल खेल रही है और वह खेल बेहद ही शानदार तरीके से खेल रही हूं। ऊंचे कद वाले खिलाड़ी उसके आगे कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उसने दो तीन खिलाड़ियों को चकमा देते हुए बाॅल को आखिरकार बास्केट में डाल दिया। उसके खेल को देखकर लोग उसके फैन हो गए हैं।

बच्चे के शानदार खेल को देखते हुए आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा भी अपने आप को नहीं रोक पाए हैं और उन्होंने ही अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में बेहद ही शानदार बात भी लिखी है, उन्होंने लिखा- उसी कद काठी से क्या होता है? खुद पर भरोसा रखने वाला ही मैदान में बाजी मारता है!!

वीडियो देखकर यह बात तो यथार्थ ही नजर आ रही है। इस 8 सेकंड के वीडियो को 17 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है तो दो 1000 से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। इस पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं। एक यूजर ने लिखा है स्वयं पर हो विश्वास तो विश्व पर विजय हो जाती है, तो दूसरे यूजर ने लिखा है जीतना और सीखना प्रयास करने पर ही संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top