पति ने कहा दिल चीर के देख तेरा नाम होगा पत्नी भी दौड़ी चाकू लेकर

Husband said that you will see your name after seeing the heart

अगर आपका हंसने का मन है और आपके साथ कोई है नहीं तो ऐसे में सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जो आपको अकेले में भी हंसने का मौका देता है। सोशल मीडिया पर ऐसे मनोरंजक पोस्ट होते हैं, जिसमें पढ़ने और देखने के बाद हंसी कंट्रोल ही नहीं हो पाती है। ऐसे में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जो पति पत्नी के रिश्ते में होने वाली नोकझोंक को दर्शाता है, लेकिन यह इतना मजा किया है कि आप अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे।

वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स भागता हुआ नजर आ रहा है और यह कह रहा है कि मुझे मेरी बीवी से बचा लीजिए। जब उस व्यक्ति के भागने की वजह का पता चला तो हर कोई हंसते हंसते पेट पकड़ कर बैठ गया। दरअसल वह शख्स और उसकी पत्नी बीती रात बैठे हुए बात कर रहे थे, तभी पत्नी अपने पति से पूछते कि आप मुझे कितना प्यार करते हैं। फिर क्या पति भी जोश में होश खो बैठते हैं और फिल्मी स्टाइल में करते हैं सीना चीर के देख तेरा नाम लिखा होगा।

उसके बाद जो हुआ आप सोच भी नहीं सकते हैं। पत्नी तुरंत चाकू लेकर आती है और उस आदमी के पीछे पड़ जाती है, फिर क्या शख्स अपना घर छोड़ अपनी जान बचाने के लिए हाईवे पर दौड़ जाता हैं और लगातार बढ़ते हुए कहता है मुझे मेरी बीवी से बचा लो।

वीडियो यूट्यूब पर News Train पर शेयर किया गया है। 8.99 लोगों ने देखा है और 5.6 हजार लोगों ने पसंद भी किया है। इस पर यूजर की मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है एक्टिंग बहुत अच्छी थी, तो वही दूसरे यूजर ने लिखा- हम आपके दिल में रहते हैं, अगर यह गाना गाया होता तो ज्यादा अच्छा होता। यही नहीं कमेंट सेक्शन में लोगों ने हंसने की इमोजी भी ड्रॉप की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top