बाथरूम के दरवाजे से आधी रात को आई पति की आवाज, दरवाजा खोला तो उड़े होश

Husband's voice came from the bathroom door in the middle of the night

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में एक पति पत्नी के बीच रोमांस का स्तर कम होता चला जा रहा है। इसका बहुत बड़ा श्रेय हमारी इस भागदौड़ की जिंदगी और हमारी बढ़ती जिम्मेदारियां कारण बन रही हैं। जिम्मेदारियों की वजह से पति पत्नी एक साथ समय बिताने का मौका बड़ा कम हो जाता है। वैसे रात को बिस्तर पर भी इस दूरी को देखा जाता है। जिससे पति पत्नी में दूरियां आने लगते हैं।

इसी से संबंधित एक मामला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से सामने आया।
मेलबर्न की रहने वाली एक महिला ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि उसने अपने पति और लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन सेस करते हुए पकड़ा। उसने झूठ बोलकर बहलाने की कोशिश की, लेकिन बच नहीं सका। महिला का कहना है कि लाॅकडाउन के वक्त वह और उसके पति घर पर ही रहते थे। उनके तीन बच्चे हैं जो लॉकडाउन में घर पर ही रह रहे थे, ऐसे मिलना भी मुश्किल हो रहा था।

छोटे बच्चों की वजह से रोमांस बिल्कुल हो गया खत्म

महिला का कहना था कि पूरा समय बच्चों और घर के काम में निकल जाता था, साथ ही उनके पति का भी यही हालत था। पति अपने ऑफिस के काम और बच्चों में बिजी रहते थे। दोनों के पास एक दूसरे के लिए समय नहीं था। ऐसे में थोड़ा बहुत जो रोमांस बचा था, वह भी खत्म हो गया था। क्योंकि बच्चों के साथ सोने में संबंध बनाने में भी मुश्किल हो जाया करती थी। ऐसे में पति देर रात तक जागने लगा और गेम खेलने लगा।

बाथरूम से सुनाई दी पति की आवाज

महिला ने कहा कि 2:00 बजे रात को 1 दिन पति मोबाइल का चार्जर लेकर बाथरूम में गए। महिला को शक हुआ वह बाथरूम के पास गई और जानना चाहा कि आखिर हो क्या रहा है? जैसे ही दरवाजे के पास गई, उसे अंदर से आवाजें आने लगी।

पति को किसी दूसरी महिला से वीडियो कॉल पर बात करते सुना। उसने बाथरूम का दरवाजा एकदम से खोल कर अंदर घुसी और उस महिला ने देखा कि उसके पति के एक हाथ में‌वाइन का ग्लास था तो दूसरे हाथ में मोबाइल था। ऐसी हालत में पति को देखकर मैं समझ गए कि वह ऑनलाइन सेक्स कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top