टीम इंडिया जिंबाब्वे को बेहद रोमांचक मैच में 13 रनों से हरा दिया 22 अगस्त को खेले गए। इस मुकाबले में भारत ने जीत के साथ सीरीज भी 3-0 से जीत लिया। सीरीज जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूप में जीत का जश्न मनाते नजर आए जिनका वीडियो तेजी से वायरल हुआ।
टीम इंडिया ने जश्न मनाया जिसे देख आप हो जाएंगे लोटपोट
जीत के बाद इंडिया टीम ड्रेसिंग में पहुंची तो जीत का जश्न मनाने का मौका बनता ही है, फिर इसे कौन छोड़ने वाला है। टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन के साथ इंडियन टीम के युवा ब्रिग्रेड काला चश्मा पहने थिरकते देखे गए। वीडियो में एक दो नहीं बल्कि भारत के 10 खिलाड़ी डांस कर रहे हैं। शुरुआत में वीडियो में देखेंगे ईशान किशन पीछे से आकर बीच में बैठ जाते हैं और सभी खिलाड़ी उन पर मजाक में हाथ करते हैं फिर शुरुआत होता है, इनका मस्ती भरा डांस, सभी खिलाड़ी खूब मस्ती के अंदाज में हैं। खासतौर पर शिखर, ईशान और शुभमन ने अपने डांस के अंदाज से लोगों का खूब मनोरंजन भी किया। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शिखर धवन ने शेयर किया है। जिसे लगभग एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने कम ही वक्त में देख लिया और यह वीडियो काफी ट्रेडिंग में है। लोगों का इनका फनी अंदाज और डांस दोनों ही पसंद आया।
जाने मैच का हाल
View this post on Instagram
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 22 अगस्त को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर लिया। पहले बैटिंग करने का फैसला कर टीम इंडिया ने शिखर और राहुल दोनों सलामी बल्लेबाजों ने भारत को ठोस शुरुआत दी। राहुल के आउट होने के बाद शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली। इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया गेल के अलावा ईशान ने भी अर्धशतकीय पारी खेली 50 ओवर के मैच में जिंबाब्वे के सामने 290 रनों का लक्ष्य रखा। भारत में और जिंबाब्वे के तरफ से ब्रेड इवांस ने पांच विकेट लिया। जिंबाब्वे 276 रानू में ही ऑल आउट हो गई थी।