सोशल मीडिया पर लोग पॉपुलर होने के लिए अजीबोगरीब हरकतें करते रहते हैं। कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें लड़की ट्रैफिक सिग्नल पर ही डांस करती हुई नजर आ रही है।
वीडियो मध्यप्रदेश के इंदौर जिले का बताया जा रहा है। जिसमें एक लड़की ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करती हुई नजर आ रही है। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में लड़की को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने नोटिस जारी किया है।
यह वीडियो इंदौर की श्रेया कालरा नाम की लड़की ने बनाया। वीडियो वायरल होने के बाद श्रेया पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के लिए नोटिस भेजा गया। इस वीडियो में श्रेया ने “लेट मी बी योर वुमन” गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो उन्होंने तब बनाया जब सिग्नल पर रेड लाइट थी। श्रेया ने सिग्नल पर तब तक डांस किया जब तक लाइट फिर से हरी नहीं हो गई। इस वीडियो में उन्होंने लोगों को मास्क पहनने की अपील की है।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को श्रेया का सिग्नल पर इस तरह डांस करना पसंद नहीं आया है, उन्होंने उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस विभाग ने यातायात उल्लंघन करने के लिए नोटिस भी भेज दिया है।
View this post on Instagram
डीएसपी ने युवाओं से मनोरंजन के लिए केवल वही गतिविधियां करने को कहा, जिससे दूसरे को या खुद को नुकसान ना पहुंचे। इस वीडियो पर श्रेया का कहना है कि उन्होंने कोई सिग्नल नहीं तोड़ा तो सिर्फ मास्क पहनने और रेड सिग्नल के बारे में जागरूकता फैलाना चाहती थी। इस वीडियो को देखने के बाद आपकी क्या राय है, कमेंट बॉक्स में लिखें।