बिहार से शराब माफिया के चौकाने वाली खबर सामने आई है। बिहार पुलिस की मद्यनिषेध इकाई ने पश्चिम बंगाल के रहने वाले अंतर राजकीय शराब माफिया समर घोष को बुधवार की रात पूर्णिया से गिरफ्तार किया। समर घोष की गिरफ्तारी के बाद उससे जुड़े कई राज खुले हैं। जिनमें उसकी कथित प्रेम कहानी भी है, जो लोगों को काफी हैरान कर रही है। केवल 10 तक पढ़ा समर घोष पहले सब्जी बेचता था। गिरफ्तारी होने के पहले उसके पास इतने पैसे थे कि वह हवाई जहाज के बिजनेस क्लास में सफर करता था।
शराब माफिया एयर होस्टेस को पटाना चाहता था
रिपोर्ट की माने तो समर ने 1 साल में 50 बार सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे से दिल्ली तक बिजनेस क्लास में हवाई यात्रा की। उसका यह बिजनेस क्लास में सफर करने का मकसद केवल एयर होस्टेस को पटाना था। वह अपने इस मकसद में कामयाब भी रहा। जागरण की रिपोर्ट के अनुसार यूपी के बुलंदशहर की रहने वाली सोनिया नाम की एयर होस्टेस के साथ शराब माफिया समर घोष ने शादी भी कर ली।
समन एयर होस्टेस पर इतने पैसे उड़ाए कि वह उसके झांसे में आ गए और अंत में दोनों ने शादी कर ली। समर के पिता सुकुमार घोष बंगाल के इस्लामपुर में जल संस्थान विभाग में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हैं, लेकिन सामान्य घरवालों को अपने शराब तस्करी के धंधे की भनक तक लगने नहीं दी।
समर शराब माफियाओं को संरक्षण भी देता है
बिहार में शराब के बड़े खेप भेजने से संबंधित 8 मामले विभिन्न जिलों में समर पर केस दर्ज है। फिलहाल उससे पूछताछ तो जारी है। पूछताछ में पता चला कि पश्चिम बंगाल में विभिन्न लोगों के साथ मिलकर वह अवैध शराब कारोबार करने के लिए एक सिंडिकेट बना रखा था और शराब माफिया को संरक्षण भी देता था।
बिहार के कई जिलों में फैलाया है नेटवर्क
बिहार के पूर्णिया, सुपौल, दरभंगा, कटिहार, समस्तीपुर जैसे अनेक जिलों में ट्रक किया। समर घोष पश्चिम बंगाल के साथ झारखंड उत्तर-पूर्व के राज्यों तक शराब की तस्करी में लिप्त है। मद्यनिषेध इकाई का मानना है कि समर घोष का पकड़ा जाना एक बड़ी सफलता है। इसके पकड़े जाने से शराब तस्करी के एक बड़े सिंडिकेट पर लगाम लगाया जा सकेगा।