तीन शख्स का ऐसा लाजवाब म्यूजिक सुन, म्यूजिक इंडस्ट्रीज में मची खलबली

Listen to such wonderful music of three persons

आज के समय में सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां लोग अपने हुनर को सीधे अपने दर्शकों तक पहुंचा देंगे। यहां कम ही वक्त में आप के हुनर को पहचानने वालों की लाइन लग जाएगी और लोग आप के हुनर की तारीफ करते हुए, आपके वीडियो को खूब देखना पसंद करेंगे।

कलाकार की कलाकारी देख हो जाएंगे चकित

ऐसे कई बेहतरीन कलाकार है जिन्होंने सोशल मीडिया पर रातों-रात अपनी पहचान बनाई और लोगों के दिल में भी एक खास जगह बना ली है। जैसा कि रानू मंडल, डब्बू अंकल जैसे बेहतरीन कलाकारों को देखकर लोगों को भी हौसला मिला और अब लोग अपने अपने हुनर से जुड़े है। वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे है।

ऐसा ही आजकल एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें बेहद ही गरीब बैकग्राउंड से दिख रहे तीन शख्स ऐसा जबरदस्त म्यूजिक प्ले कर रहे है जैसे लग रहा है वह कोई पड़े म्यूजिशियन हो।

वायरल हो रहे वीडियो में अंतिम शख्स को देखेंगे जिनके कपड़े देख कर ही आप अंदाजा लगा सकते है कि वह अच्छे बैकग्राउंड से नहीं है। हालांकि कला के लिए कलाकार के बैकग्राउंड को नहीं बल्कि उसके कला को देखा जाता है। ऐसा ही हो रहा है इस वीडियो में, जहां लोग कलाकार के कला को देख रहे है और इनके जबरदस्त कला को पसंद भी कर रहे यह तीनों अलग-अलग वाद्य यंत्र बजाते हुए लाजवाब सा धुन दे रहे है। जिसे सुनकर लोग प्रभावित हो रहे है और इनके हुनर की तारीफ भी कर रहे है।

सोशल मीडिया पर इन लोगों के हुनर की जबरदस्त तारीफ की जा रही है और इन्हीं बेहतरीन म्यूजिशियन भी बताया जा रहा है। कुछ तो ऐसे लोग हैं जिन्होंने इनकी तारीफ में कहा कि ऐसे ही कलाकारों के लिए बना है यह सोशल मीडिया, जहां बिना किसी बड़े के सहयोग से आप अपनी कला से एक अच्छा पहचान बना लेंगे।

इस खूबसूरत से वीडियो को यूट्यूब पर Nayan Kumar official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे 10 मिलियन लोगों ने देख लिया है और 180k लोगों ने लाइक करने के साथ ही इनके हुनर की तारीफ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top