नन्ही सी बिल्ली मां के पेट पर चढ़कर कर रही थी अठखेलियां, फिर मां ने किया कुछ ऐसा

Little cat was climbing on mother's stomach

मां और बच्चे का अद्भुत रिश्ता जो कभी किसी को समझ ही नहीं आ सकता है। मां के प्रेम का अथाय सागर को पाना किसी की बस की बात नहीं है। फिर मां चाहे इंसान हो या फिर जानवर फर्क नहीं पड़ता है। मां बनने के बाद भी बड़े ही धैर्य रखने की जरूरत होती है क्योंकि बच्चों की अठखेलियां और शरारती हमेशा तो हंसाती ही हैं और लोगों को पसंद आती है लेकिन कभी-कभी गुस्सा भी आ जाता है।

इस गुस्से को किस तरह से कंट्रोल किया जाए और बच्चे पर उसका असर ना हो यह केवल मां कर पाती है और वह भी बिना किसी को जताए हुए। अब मां इंसान हो या जानवर मां तो मां ही होती है। सोशल मीडिया पर भी एक मां का वीडियो इन दोनों को वायरल हो रहा है।

जिसे देखने के बाद केवल प्रेम ही उन पर उमड़ता है दरअसल वायरल वीडियो एक प्यारी सी बिल्ली का है। इस क्यूट से बिल्ली के वीडियो को देखकर आप का दिल भी खुश हो जाएगा। यह वीडियो आपको हंसाने के साथ ही इमोशनल भी कर देगा। शायद बिल्ली जानवरों में सबसे तेज होती है इसी वजह से लोग बिल्लियों को छोटे से ही पढ़ना शुरू कर देते हैं।

वीडियो में एक बिल्ली और उसके ढेर सारे क्यूट से छोटे-छोटे बच्चे हैं।आप देखेंगे कि बिल्ली के और बच्चे तो नीचे सोए हुए हैं। जबकि एक बिल्ली का बच्चा अपनी मां की पीठ पर चढ़कर अठखेलियां करने लगता है। पहले वह अपनी मां के सिर पर चढ़ता है फिर वहां से धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए पेट तक जाता है और थोड़ी देर में नीचे उतर जाता है। वही मां अपने बच्चे की इस हरकत पर भी रिएक्शन नहीं करती और धैर्य बनाए रखती है।

इस क्यूट से वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने टि्वटर हैंडल से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- अभिभावक बनने का एहसास सबसे खूबसूरत होता है, लेकिन यह धैर्य की उतनी ही कठिन परीक्षा है। 38 सेकेंड के इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है जिस पर यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा- धैर्य शब्द ही अपनी में बहुत बलवान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top