सोशल मीडिया में ऐसे कलाकारों से भी मिला देता है, जिसे देख कर बड़ी हैरानी होती है और यही सोचा जाता है कि आखिर वे ऐसा कर ही कैसे लेते हैं। यह वह प्लेटफार्म है जहां आपको बच्चों से लेकर बड़े तक के वीडियो देखने को मिल जाएंगे। छोटे बच्चे की अगर बात की जाए तो इन दिनों एक छोटी सी बच्ची का वीडियो को वायरल हो रहा है।जिसे देख सभी यही करें कि इस बच्ची के गले में मां सरस्वती साक्षात विराजमान है।
बच्चे की मासूमियत के हुए दीवाने
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देखेंगे एक नन्ही सी बच्ची गा रही है। उसके गाने स्वर्गीय लता जी का है और वह गाना है ‘लग जा गले फिर ये हंसी रात हो ना हो’ इस गाने पर बच्ची की मासूमियत और उसके चेहरे का एक्सप्रेशन कमाल का है। जिस पर लोग अपना खूब आशीर्वाद बरसा रहे हैं।
आप देखेंगे कि एक नन्हीं सी बच्ची लता जी का लग जा गले कि फिर हंसी रात हो ना हो गाने को गा रही है। जो काफी ज्यादा क्यूट है, लेकिन जैसा कि सबको पता है कि बच्चे बेहद ही क्यूट और चंचल होते हैं। वह किसी भी काम को अपने ही अंदाज में करते हैं।
वह बच्ची भी इस गाने को गा रही है तो बीच-बीच में वीडियो बनाने वाली महिला से बंगाली में कुछ पूछ रही है और फिर गा रही है। आपको कैसा लगा, इस मासूम सी बच्ची का वीडियो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। वैसे इस वीडियो पर लोग अपनि प्यार और आशीर्वाद खूब लूटा रहे हैं।