सोशल मीडिया पर हादसों के वीडियो तो अक्सर वायरल हुआ करती है। अब यह हादसा सड़क हादसा हो या फिर ट्रेन, वैसे ट्रेन हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ करता है और इन हादसों का कारण भी हम लोग अक्सर यही देखते हैं कि लोगों की लापरवाही की वजह से यह हादसे होते हैं।
ऐसा ही कुछ ट्रेन हादसा नई दिल्ली मेट्रो से एक सीसीटीवी फुटेज से सामने आया है।यह वीडियो शुक्रवार शाम 8:43 मिनट के लगभग का है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक यात्री लापरवाही के कारण अपनी जान गवा सकता था, लेकिन मौके पर CISF की QRT ने उस शख्स की जान बचा ली।
इस सीसीटीवी वीडियो को दिल्ली के शाहदरा मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म का बताया जा रहा है। 29 सेकेंड के इस वीडियो में आप देखेंगे कि CISF की QRT गश्त कर रही थी। तभी उनकी नजर उस यात्री पर गई जो फोन पर बात करते हुए ट्रैक पर गिर गया था। सबसे अच्छी बात इस वीडियो में यह रही कि जिस वक्त उस शख्स को हटाया गया, उस वक्त मेट्रो ट्रैक पर नहीं आ रही थी।
तब सीआईएसएफ के कांस्टेबल रोहताश ने तुरंत कूदकर गिरे हुए, यात्री शैलेंद्र मेहता को ट्रैक से उठाकर प्लेटफार्म पर चढ़ा दिया। वीडियो में आपको एक शख्स मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर मोबाइल चलाते हुए टहलका दिखाई देगा कि तभी उस शख्स का पैर फिसल गया और वह ट्रैक पर जाकर गिरता है। थोड़ी देर में मेट्रो ट्रेन भी आने वाली थी।
#DelhiMetro: A person slipped and fell down on the metro track at Shadhara station, while he was busy on his mobile. He was rescued immediately by CISF constable. pic.twitter.com/ULRjLEQO3v
— अनिल बेलवाल (@imAbelwal) February 5, 2022
इस दौरान जवानों की उस पर नजर पड़ी और फिर उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। टीम में शामिल सीआईएसएफ जवान रोहताश चंद्र फुर्ती दिखाते हुए ट्रेन पर उतरे और शख्स को बचा लिया। ट्रक पर गिरने वाली शख्स को मामूली चोट आई है। व्हाट्सएप से मोबाइल से बात करने में इतना मशगूल हो गया था कि उसे आगे क्या आ रहा उसका ध्यान ही नहीं रहा।