संगीत सबको पसंद आता है फिर चाहे वह जानवर हो या इंसान ऐसा नहीं है कि केवल इंसान ही संगीत को पसंद करते हैं। हम सभी को पता है कि जब भगवान श्री कृष्ण बांसुरी बजाते थे तो सारी गाय उसमें मगन होकर शांत बांसुरी धुन को सुनती थी। संगीत व साधना है जो जानवरों को भी अपनी ओर खींच लेता है, क्योंकि इसकी धुन सभी को प्रभावित कर देते हैं।
सोशल मीडिया पर भी इसी से जुड़ा एक उदाहरण मिल रहा है।
एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिका के एक बैंजो प्लेयर बैंजो बजाते दिख रहे हैं। यही नहीं उन्हीं के पास एक लोमड़ी भी उनकी बैंजो धुन का आनंद उठाते हुए नजर आ जाएगी। एंडी थॉर्न कोलोराडो की पहाड़ी में बैंजो प्लेयर सूर्यास्त के दौरान बैंजो बाजा रहे हैं जिसकी धुन सुनकर वहां मौजूद एक लोमड़ी मंत्रमुग्ध हो जाती है।
55 सेकेंड के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाया है। आप देखेंगे बैंजो प्लेयर इसे बजा रहे हैं और लोमड़ी उस धुन को सुनते ही उसकी तरफ चली जाती है। यह देख एंडी बैंजो बजाना बंद करते हैं, लेकिन कुछ ही देर बाद लोमड़ी वापस लौटती और फिर वह वहीं बैठ जाती है। इसके बाद एंडी फिर से बैंजो बजाने लगते हैं।
सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर goodnewsdog नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है- संगीत की ताकत! इस वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और संख्या बढ़ती ही जा रही है। सैकड़ों लोगों ने इस पर अपने अपने कमेंट भी दिए हैं।
View this post on Instagram
वीडियो सभी को पसंद आ रहा है और यही कहना है सबका कि वाकई में संगीत की ताकत ही है, जो एक जानवर को भी अपनी ओर खींच लेती है। इस पर एक यूजर ने लिखा है- हर कला में व्यक्तिगत संगीत होती है, तो दूसरे यूजर ने नहीं लिखा है- अच्छा संगीत किसी पावरफुल मैग्नेट की तरह होती है जिसकी धुन से हर कोई खींचा चला आता है आपको कैसा लगा यह वीडियो कमेंट बॉक्स में लिखें।