सोशल मीडिया पर पिछले कई महीनों से वियर्ड फूड कंपटीशन प्रतियोगिता जैसे चल रही हो और यह प्रतियोगिता अभी खत्म होने का नाम भी नहीं ली है। यह फिर कस्टमर का ध्यान अपनी दुकान पर खींचने के लिए यह स्ट्रीट वेंडर्स फ्रूट के साथ ऐसे एक्सपिरिमेंट कर रहे हैं कि उसे देख सोशल मीडिया के दुनिया में लोग काफी ज्यादा नाराज हुए हैं।
सोशल मीडिया के दुनिया में अब मेदुवडा सैंडविच की रेसिपी सामने आई है। जिसे देखने के बाद कईयों ने तो अपना सिर ही पकड़ लिया है। यह डिस मुंबई के एक स्ट्रीट वेंडर ने तैयार की है। इस सर्विस को देखते ही आपका मन एकदम से खराब हो जाएगा और इसे खाने का तो बिल्कुल भी मन नहीं करेगा।
साउथ इंडिया का फेमस मेदुवडा आपने जरूर खाएंगे लेकिन कभी आपने मेदुवडा सैंडविच ट्राई किया है तो आप इस वीडियो को देख लीजिए हो सकता है मेदुवडा और सैंडविच लवर्स इस वीडियो को देखने के बाद अपना होश खो देंगे, तो वीडियो में आप देखेंगे कि वेल्डर पहले बैठकर बनाकर उसका मेदुवडा लेता है।
इसके बाद वडे के बीच में मैश किया हुआ मसाला, आलू और दूध डालकर एक परत बना लेता है। अंत में नारियल की चटनी के साथ सर्व करता है। इस रेसिपी वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर @burpaffairs नाम के अकाउंट से शेयर कियागया है। अकाउंट के अनुसार यह स्ट्रीट वेंडर महाराष्ट्र के उल्लास नगर का रहने वाला है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को अपलोड करने के बाद 21 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया हुआ है। यूजर्स दुकानदार को यि तो जमकर कोस रहे, या तो फिर कह रहे हैं कि लगता है सैंडविच खाना ही छोड़ना पड़ेगा। एक यूजर ने कहा है किस साउथ इंडियन होने के नाते एक वडे को इस तरह मरते हुए देखकर काफी दुख हो रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- इसमें मेदुवडा ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था? जो इसके साथ ऐसा प्रयोग कर रहे हो।