सोशल मीडिया पर बच्चों से जुड़े वीडियो को वायरल हुआ करते हैं।आपको हर एक दिनकुछ नया बच्चों से जुड़ा वीडियो देखने को मिल जाएगा। अब वह बच्चे इंसान की हो या फिर किसी पशु पक्षी के, वैसे तो हर बच्चे ही बेहद क्यूट और मासूम से लगते हैं, लेकिन कुछ बच्चे बड़े ही ज्यादा चंचल और शरारती होते हैं। सिर्फ चंचल बच्चों की बात की जाए तो बंदर का बच्चा बेहद ही ज्यादा चंचल होता है।
उन्हीं से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसे 6 करोड़ बार दिखा जा चुका है। इन शरारती बंदर के बच्चों का वीडियो दिखने में बेहद ही अतरंगी है क्योंकि इसका अंदाज ही अतरंगी होता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो गए वीडियो में आप देखेंगे कि तीन बंदर के बच्चे डांस करते हुए नजर आएंगे और उनके अतरंगी अंदाज़ देखने में आपको मजा भी आएगा।
वीडियो में आप देखेंगे कि एक महिला बंदर को पहले डाइपर पहनाती है फिर कपड़े पहनाती है और उसे एक सामान उठाकर लाने को कहती है। जो दूसरी जगह रखी है बंदर फिर वह सामान लेकर आता है। महिला उससे खोलती है जिसे देखते ही बंदर उछल कूद करने लगता है।
उसमें बंदर के पहनने के लिए कपड़े रहते हैं। जिसे देखकर बंदर खुश होता है और अपने तरंगे अंदाज से बहुत उछल कूद कर रहा है। इसके बाद महिला उस कपड़े को बंदर को पहनाती हैं। जिसके बाद बंदर खुश होता है और डांस करने लगता है। वीडियो में आप देखेंगे कि तीन बंदरों में बारी बारी सब अतरंगी डांस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया के यूट्यूब पर वीडियो को आप देख सकते हैं।