मां बेटे की जोड़ी ने किया श्रीवल्ली गाने पर एक अलग ही अंदाज में डांस, वायरल हो रहे वीडियो की हो रही खूब तारीफ

Mother son duo danced in a different style on the song Srivalli

साउथ की फिल्म पुष्पा जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका ने बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल मोह लिया। इस फिल्म का गाना डायलॉग और डांस सभी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है।‌ हर कोई पुष्पा के गाने डायलॉग और डांस पर रील्स बनाकर अपलोड कर रहे है। ऐसा नहीं की केवल आम जनता बल्कि एक्टर, दिग्गज क्रिकेटर रील्ह बना कर अपलोड कर रहे हैं जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

पुष्पा फिल्म का डायलॉग है फायर हूं। इस फिल्म पर काफी सूट भी कर रहा है क्योंकि यह एक आग की तरह ही है। जिसका फीवर उतर ही नहीं रहा है। अब चाहे इसमें आम जनता हो, बॉलीवुड हो, क्रिकेट जगत के दिग्गज सभी रील्ब बनाकर अपलोड कर रहे हैं। इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मां बेटी की जोड़ी ने श्रीवल्ली गाने पर बेहतरीन डांस किया है।

वीडियो में आप देखेंगे कि मां बेटी की जोड़ी श्रीवल्ली कहानी पर बेहतरीन डांस कर रही हैं। इस बच्ची का डांस देख लो काफी खुश हो रहे हैं। बच्चे अच्छे डांसर को भी टक्कर दे रही है। हर कोई इनकी डांस की तारीफ कर रहा है।

इस बच्चे के चेहरे की मुस्कान इतना खूबसूरत है और उससे भी ज्यादा खूबसूरत उसका डांस स्टाइल जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो पर 17000 से अधिक लाइक मिल चुके हैं, साथ ही लोगों ने डांस के मूव्स की खूब तारीफ की। सोशल मीडिया पर इस बच्ची के फैन फॉलोइंग भी कमाल के हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nivi & Ishanvi (@nivedithashetty)

इस वीडियो को देखने के बाद यूजेस कमेंट किए बिना नहीं रह पा रहे हैं एक यूजर ने लिखा है- सुंदर मां बेटी दोनों की जोड़ी, पर इतना सुंदर नृत्य, तो दूसरे यूजर ने लिखा- यह डांस वाकई में खूबसूरत है। इस डांस वीडियो में नजर आने वाली ऑर्थोडॉन्टिस्ट निवेदिता शेट्टी हेगड़े और उनकी 6 साल की बेटी ईशानवी अपने डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैं। संयुक्त अरब अमीरात में बसी मां बेटी की जोड़ी के पास 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर है। वैसे आपको यह डांस कैसा लगा कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top