मोहम्मद रफी के गाने को एक साल की बच्ची ने यूं गाया, अचंभित हुए लोग

One year old girl sang the song of Mohammad Rafi

सोशल मीडिया पर बच्चों से जुड़ा वीडियो अक्सर ही वायरल हुआ करता है। उनका हर एक अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है। आजकल के बच्चों की अगर बात की जाए तो वह काफी ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं। पढ़ाई के साथ ही किसी अन्य एक्टिविटी में भी वह अपना बेस्ट देने की कोशिश में रहते हैं। चाहे वह फिर डांस हो, गाना हो या फिर कोई ऐसा खेलकूद जिसे बड़े करने में भी डरते हो।

बच्चे बहुत स्मार्ट होते जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी एक ऐसा ही बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चे की कला देखकर आप दंग रह जाएंगे। बेहद ही ज्यादा क्यूट इस वायरल वीडियो को देखकर हर कोई मोहित हो जाएगा। इस वीडियो में एक ऐसी बच्ची को गाते हुए सुनेंगे, जिसे देखकर आपको हैरानी हो जाएगी।

दरअसल वीडियो में आप जिस बच्च को गाते हुए देखेंगे, बहुत बड़ी नहीं बल्कि साल डेढ़ साल की ही होगी। पहले तो बच्ची बेहद ही क्यूट है, उसके बाद उसका गाना गाना, दिल जीत ले रहा है। बच्ची अपनी मां के साथ मोहम्मद रफी और सुमन कल्याणपुरी का गाना गा रही है। बच्ची का गाना हर किसी का दिल जीत ले रहा है।

अपनी मां के द्वारा गाए गाने को पीछे से दोहरा रही है। यह बच्ची ‘बोलो ना बोलो बोलो, पापा को मम्मी से’ गाना गाती हुई बेहद ही खूबसूरत लग रही है। इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पर Ruhi_Singh_shayarn के आई डी पर शेयर किया गया है। जिसे 8000 लोगों ने देखा है, 300 लोगों ने पसंद किया है। इस पर यूजर भी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- ‘बहुत सुंदर है यह बच्ची और उतनी ही प्रतिभावान’ तो दूसरे यूजर ने लिखा ‘शी यू सो क्यूट’ आपको कैसा लगा यह कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top