इस वीडियो के जरिए पाकिस्तान की विवादित टिकटॉक स्टार हरीम शाह एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई हैं, उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से खुद ही शेयर किया है। वायरल वीडियो में पाकिस्तान की टिकटॉकर हरीम शाह आधे अधूरे लिप फिलर्स ट्रीटमेंट के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो में आप देखेंगे कि हरीम शाह का होंठ एक तरफ सूजा हुआ है।
टिपटॉकर ने बताया कि उन्होंने लिप फिलर ट्रीटमेंट को बीच में ही छोड़ दिया। जिसकी वजह से उनका यह हाल हो गया है। इसके पहले हरीम शाह और टिकटॉकर संदल खटाक का एक प्राइवेट वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दोनों एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे थे।वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि टिपटॉकर का हरीम शाह के ऊपरी होंठ का एक हिस्सा सूजा हुआ है।
अपने होठों को सुंदर बनाने के लिए लिप फिलर ट्रीटमेंट करवा रही थी। जिस प्रक्रिया को उन्हें बीच में छोड़ना पड़ा। जिसकी वजह से उनका पूरा लुक बिगड़ चुका है, उन्होंने ही वीडियो में बताया कि जब वह यह प्रोसीजर करवा रही थी तो उन्हें पाकिस्तान से एक कॉल आया। जिसमें बताया गया कि जांच एजेंसी एनआईए ने उनके सारे खातों को फ्रीज कर दिया है।
जिसे सुनते ही उनके होश उड़ गए और उन्होंने बीच में ही ट्रीटमेंट को छोड़ दिया। हरीम शाह फिलहाल ब्रिटेन में है, जहां उन्होंने यह ट्रीटमेंट करवाना शुरू किया था। उन्होंने खुद इस वीडियो को फिल्माया है।उन्होंने बताया कि वह काफी लंबे समय से इस स्टेटमेंट को करवाना चाह रही थी। जहां डॉक्टरों ने उनके होठों के एक हिस्से में फिलर इंजेक्शन लगाया, तभी कॉल आ गया।
View this post on Instagram
जिसकी वजह से वह टेंशन में आ गए। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पाकिस्तान की जांच एजेंसी हरीम शाह के खिलाफ जांच कर रही है। हरीम शाह ने खुद दावा किया है कि उन्होंने नगदी के साथ पाकिस्तान से ब्रिटेन की यात्रा की थी। उन्हें ब्रिटिश करेंसी की दो गड्डियों के साथ बैठे हुए देखा गया था। तब से ही हरीम शाह एफआईए के रिमांड पर है।