बच्चे की स्मरण शक्ति देख लोग हुए हैरान, कहा सीख के पैदा हुआ था क्या??

People were surprised to see the memory power of the child

इंटरनेट पर बच्चों से जुड़े वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ करते हैं।वीडियो देखकर काफी हैरानी भी होती है और यह भी लगता है कि आजकल के बच्चे कितने टैलेंटेड हैं। कभी-कभी मुंह से तो यह भी निकल जाता है कि पेट में ही सीख के पैदा हुए थे क्या? बच्चों से जुड़े वीडियो लोगों को देखना पसंद भी आता है।

ऐसा ही एक बच्चे से जुड़ा वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखेंगे कि एक बच्चा जो अपनी बातें ढंग से बोल भी नहीं पता, उससे उसकी मां भारत के हर राज्य की राजधानी के नाम पूछ रही है। वह सभी का एक के बाद एक सही जवाब देता जाता है। इससे तो साफ जाहिर है कि बच्चे की स्मरण शक्ति काफी तेज है और इससे लोग हैरान भी हैं।

इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर News Trend पर देखा जा सकता है। यह वीडियो लगभग 1 मिनट 40 सेकंड का है, जिसे 83 लाख लोगों ने देखा है और 20,000 लोगों ने पसंद किया है। यही नहीं इस वीडियो पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया खूब दे रहे हैं। जाहिर सी बात है कि वीडियो उन्हें पसंद आ रहा है तो प्रतिक्रिया देना बनता भी है। एक यूजर ने लिखा है इस बच्चे की याददाश्त का सारा श्रेय इस बच्चे की मां को जाता है, तो दूसरे यूजर लिखा- सारी राजधानी तो मुझे अभी तक नहीं याद है, वाकई बच्चा बहुत क्यूट है।

बच्चे की स्मरणशक्ति की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। वीडियो देखकर आपको भी समझ में आ गया होगा कि वाकई इस बच्चे की याददाश्त काफी अच्छी है और अगर इस पर ऐसे ही ध्यान दिया जाएगा तो बच्चा काफी तेज पढ़ने में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top