अब आपको मनोरंजन करने के लिए कहीं दूर नहीं जाना होता है। आपके हाथ में उपलब्ध मोबाइल ही आपके मनोरंजन का साधन बन चुका है। आप अपने मोबाइल पर ही ऐसे कई वीडियोज और फोटोज देखते होंगे। जिससे देखने के बाद आप का दिन बन जाता है और आपका दिल खुश हो जाता है। कभी-कभी ऐसे वीडियोज भी आपको देखने को मिल जाएंगे, जिसे देखने के बाद आप इमोशनल हो जाएंगे।
सोशल मीडिया पर आपको दिलचस्प पोस्ट तो अक्सर ही देखने को मिल जाएंगे और कभी-कभी यह पोस्ट इतने इमोशनल कर जाते हैं कि दिल भर जाता है और हमें कुछ नया सबक ही सिखा देते हैं। ऐसा ही एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्चा रिक्शे पर बैठकर पढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। यह फोटो लोगों को खूब भा रहा है। वायरल हो रहे इस फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है और इससे IAS अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है।
इस पर यूजर खूब लाइक और कमेंट दे रहे हैं और इस नन्हे से बच्चे पर अपना खूब ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं। इस फोटो को देखकर लोगों का कहना है कि “पढ़ाई ही है जो हमें श्रेष्ठ बनाता है”
IAS अधिकारी अवनीश शरण ने फोटो शेयर कर करते हुए कैप्शन में दुष्यंत कुमार की एक कविता की एक पंक्ति लिखी है उन्होंने लिखा- “जले कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए”
फोटो में आप देखेंगे कि बच्चा रिक्शे पर बैठकर अपनी पढ़ाई कर रहा है। उसे आस पास आने जाने वालों का ध्यान ही नहीं है। इस वीडियो पर 6000 से ज्यादा लाइक आ चुके हैं तो सैकड़ों लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट भी किया है।
हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए.
-दुष्यंत कुमार pic.twitter.com/TDAI9S1nYd
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) December 30, 2021
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- शाबाश! बच्चे जरूरी नहीं पढ़ाई किसी अच्छे नामी-गिरामी स्कूल में ही की जाए। सारी सुविधाओं में रहकर ही पढ़ा जाए क्योंकि पढ़ने वाले तो सड़क किनारे पर लगी स्ट्रीट लाइट के नीचे भी पढ़ लेते हैं आईएस तो रिक्शेवाले का बच्चा भी बन सकता है, पढ़ने का जुनून हो तो, दूसरे यूजर ने लिखा- मैं उत्सुक हूं यह जाने के लिए की फोटो खींचने वाले ने इसके बाद क्या किया?
वैसे आपको कैसा लगा यह फोटो आपके हिसाब से यह फोटो क्या बयां करती है? कमेंट बॉक्स में आप भी बयां करें।