जिराफ के साथ गैंडे की मस्ती उस पर पड़ा भारी उसी के अंदाज में मिला करारा जवाब

rhinoceros fun with giraffe

जानवरों की लड़ाई से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर ढेरों देखने को मिल जाते हैं। यह यूजर्स का भरपूर मनोरंजन भी करते हैं। दरअसल कुछ पालतू जानवरों की लड़ाई हमने सामने से तो जरूर देखे हैं लेकिन जंगली जानवरों की लड़ाई को हम वीडियो के माध्यम से ही दे पाते हैं। जंगल में जाने की हिम्मत नहीं है और अगर गए भी तो अगर ऐसी भयानक लड़ाई हो रही हो तो वहां मौजूद होने का मतलब अपनी जान गवा देना है। ऐसे में सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल होते हैं और लोग इसे देखना खूब पसंद करते हैं। जानवरों की लड़ाई से ही जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है जिसमें एक जिराफ और गैंडे में जबरदस्त भिड़ंत होती है।

गैंडे को जिराफ ने उसी के अंदाज में सिखाया सबक

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं एक जिराफ और एक गैंडे की लड़ाई हो रही है। जिराफ गैंडे को लात मार रहा है। हालांकि अब लड़ाई का वीडियो हंसा भी रहा है जिसमें आप देखेंगे एक पेड़ के नीचे जिराफ खड़ा है उसी के पास एक ग्रैंड आता है और वह उसे परेशान करते हुए एक लात मारता है। गैंडा जैसे ही जिराफ को छेड़ता है वैसे ही जिराफ गैंडे के मुंह पर जोरदार लात मार देता है। जिराफ की लात इतनी तेज पड़ती है कि गैंडा तुरंत ही वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है। वीडियो देखकर यूजर्स भी गैंडे को सही सबक सिखाने की बात कही है।

वायरल वीडियो को ट्विटर पर भारतीय सेना के अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करने के दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा “अब जिंदगी भर जिराफ की लात को गैंडा याद रखेगा” इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स को बताया कि जिराफ एक ऐसा जानवर है जो किसी भी दिशा में अपनी लात चला सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे यह वीडियो एक यूट्यूब अकाउंट @ vichitra 4u पर शेयर किया गया है। सबक सीखा देने वाले इस वीडियो को लाख से ज्यादा बार देखा गया है और हजारों लोगों ने पसंद भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top