सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर आपको कच्चा बादाम का वीडियो रील्स देखने को मिल ही जाएगा। इसकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि हर कोई इस पर रील्स बनाकर अपलोड कर रहा है, चाहे फिर वह आम इंसान हो सेलिब्रिटी हो या फिर क्रिकेट के दिग्गज हर कोई इस गाने के हुक स्टेप को फॉलो करता नजर आ रहा। अब इसी कड़ी में सपना चौधरी का भी नाम जुड़ चुका है।
कच्चा बादाम गाने पर सपना ने सोशल मीडिया पर लगाया आग
सोशल मीडिया पर कच्चा बदाम गाने का ट्रेंड तो चल ही रहा है। इस कड़ी में सपना चौधरी का भी नाम जुड़ चुका है। सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह भारत की एक बेहतरीन डांसर है, उन्होंने भी इस गाने पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। वैसे सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने डांस वीडियो अक्सर अपने फैंस के लिए अपलोड करती हैं। यही नहीं वह अपने पति के साथ भी वीडियो और फोटो शेयर किया करती हैं।
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में सपना चौधरी राजस्थानी लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने डांस के साथ गजब का एक्सप्रेशन दिया है, उनके एक्सप्रेशन ही कातिलाना है। उनके इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम के vivek_raghavofficial नाम के पेज पर शेयर किया गया है। जिसे करीब 2 लाखों लोगों ने लाइक भी किया है। इस वीडियो पर यूजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनके कातिलाना अंदाज और कपड़े की भी खूब तारीफ की जा रही है। आपको कैसा लगा सपना का यह डांस वीडियो कमेंट बॉक्स में लिखें।