देखें टेक्नोलॉजी का एक बेमिसाल नमूना, देखते ही हो जाएंगे हैरान

See an amazing piece of technology

समय और विज्ञान के बढ़ते प्रभाव से आप अपने जीवन में एक से
बढ़कर एक बदलाव देखते हैं जगह-जगह पर टेक्नोलॉजीकी नई-नई मिसाले देखने को मिल जाएंगे। एक समय था जब लोग मिट्टी के घर में रहते थे आज गगनचुंबी इमारतें देखने को मिलती हैं। इनका गगनचुंबी इमारतों पर लोग सीढ़ियों से नहीं बल्कि लिफ्ट से चढ़ते हैं। सालों पहले लिफ्ट आपको केवल मॉल या बड़ी इमारतों में दिखता था पर धीरे-धीरे अब यह रेलवे और मेट्रो स्टेशनों के अलावा छोटी मॉल में भी दिख जाते हैं।

लिफ्ट से लोग कम समय में कई फ्लोर ऊपर चले जाते हैं। लिफ्ट बुजुर्गों और व्हीलचेयर पर बैठे लोगों के लिए तो काफी ज्यादा लाभदायक सिद्ध हुआ है। सोशल मीडिया पर भी लिफ्ट से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो आजकल के बढ़ते टेक्नोलॉजी का एक बेमिसाल नमूना है। आपने अपने जीवन में भी लिफ्ट देखें होंगे, लेकिन शायद ही अभी अपने जीवन में आपने ऐसा लिफ्ट देखा हो।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक महिला व्हीलचेयर पर बैठी है और उसके सामने से भी है। वह अपने हाथ के इशारे से ऊपर कैसे जाएगा, संबल बनाती है। वीडियो में देखेंगे कि थोड़ी ही देर में सीढ़ी दीवार में घुस जाती है और उसकी जगह लिफ्ट जैसा एक बॉक्स निकल कर बाहर आता है। जिसमें महिला व्हीलचेयर के साथ अंदर की तरफ जाती है। बिना किसी मेहनत के ऊपरी मंजिल पर जाने के लिए नहीं बल्कि सीढ़ी के ऊपर ग्राउंड फ्लोर पर जाने के लिए होता है।

इस बेमिसाल टेक्नोलॉजी को देखकर दिमाग सबका हिल गया है। सब यही सोच रहे हैं कि वह अब दुनिया कितने आगे हो चुकी है। यह नजारा लंदन का है। जहां यह टेक्नोलॉजी आपको देखने को मिलेगी। शानदार वीडियो को ट्विटर पर @buitengebieden नाम की आईडी से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, यह एअरलिफ्ट बहुत कूल है।

मात्र 25 सेकेंड के इस वीडियो पर 84 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं तो 6 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। साथी प्रतिक्रियाएं भी खूब आ रही हैं। वैसे यह वीडियो देखकर यह बात तो समझ में आएगी, यह लिफ्ट वाकई में बेमिसाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top