सभी अपने जीवन में कितने भी कामयाब, उम्र में बड़े हो जाए लेकिन अपने बचपन की यादों को नहीं भुला पाते हैं। कभी भी बचपन के दोस्तों से मिल जाए तो फिर चार चांद लग जाता है। बचपन की यादों को याद करके जितना वह हंसते हैं, खुश होते हैं उसका अंदाजा कोई नहीं लगा पाता। कभी-कभी किसी के बचपन में इतने हैरान करने वाले हादसे हुए रहते हैं कि वह उन्हें सोच कर खुश होता है तो कोई खेलकूद में इतना मस्ती किया होता है कि वह भूलते नहीं भूला जाता।
सोशल मीडिया पर भी आपको हैरान और खुश करने वाला वीडियो देखने को मिलेगा। यह वीडियो जो इतने मजेदार होते हैं कि आप देख कर यकीन नहीं करेंगे सच में ऐसा हुआ है। आप लोगों ने भी बचपन में अपने सी-साॅ पर अपने दोस्तों के साथ मस्ती तो जरूर की होगी। आपने क्या कभी किसी पक्षी को सी-साॅ करते हुए देखा है। अगर नहीं तो इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिलेगा।
जिसमें आप देखेंगे कि कहीं अकेले ही सी-साॅ का लुफ्त उठा रहा है। जिसे देखकर आपको भी अपनी बचपन की याद आ जाएगी।
वायरल हो रही। वीडियो में आप देख सकेंगे की एक चिड़िया अकेले ही मस्ती के साथ सी-साॅ करती हुई नजर आ रही है। वैसे तो झूलने के लिए दो लोगों को जरूरत होती है, लेकिन वह अकेले ही झूल रही है। ऐसा लग रहा है ही नहीं है कि वह किसी पाटनर की उसको जरूरत है।
इस क्यूट वीडियो को ट्विटर पर Buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अभी तक तीन लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और इस पर कमेंट देकर यूजर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे है।
Making your own fun.. pic.twitter.com/JgeODaRmdo
— Buitengebieden (@buitengebieden_) December 30, 2021
इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुई लिखा- इस वीडियो को देखने के बाद मुझे मेरे बचपन की याद आई, तो दूसरे यूज़र ने लिखा यह नजारा वाकई शानदार है मुझे इससे प्यार हो गया। अद्भुत!