सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो कपल्स के होते हैं, जो बेहद ही प्यारे होते हैं। ऐसे में अभी एक और ऐसे कपल का वीडियो को वायरल हो रहा है। यह वीडियो मात्र 7 सेकंड का है लेकिन इस वीडियो में सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती कब कहां और किसी से प्यार हो जाए। यह किसी को पता नहीं होता है। कई बार तो ऐसे होते हैं कि हम अपने प्यार का इजहार भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में दादी खुलेआम प्यार का इजहार करती हुई नजर आ रही है और उनका इस एक्सप्रेशन लोगों का दिल भी जीत रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक दादी अपने पास बैठे अपने पति को किस कर देती है। पास बैठे हुए दादाजी को जैसे ही इसका एहसास होता है, वह शर्म से अपना मुंह नीचे झुका लेते हैं और मंद मुस्कान उनके चेहरे पर नजर आने लगती है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस क्यूट से वीडियो को इंस्टाग्राम पर kethamma__avva नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिस पर 70 लाख से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं। इस पर यूजर्स भी अपनी खूबसूरत प्रतिक्रियाएं दर्ज कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा है सच्चे प्यार का कभी अंत नहीं होता है तो दूसरे इंजन में कमेंट करते हुए कहा कि सच्चे प्यार की उम्र नहीं होती है। वैसे तो यह वीडियो ज्यादातर इमोजी से भरा पड़ा है। इस क्यूट से वीडियो के मोमेंट को देखने के बाद, इस खूबसूरत जोड़ी और सच्चे प्यार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। दिखा जाए तो सही है प्यार की बातों का कोई उम्र नहीं होती है। इसे जाहिर करने में लोग कभी-कभी काफी वक्त लगा देते हैं। वैसे आपको कैसा लगा यह क्यूट सब वीडियो कमेंट बॉक्स में लिखें।