1 महीने के बच्चे के चेहरे पर ऐसा एक्सप्रेशन देख मां को आ रही खूब हंसी, वीडियो भी हो रहा है खूब वायरल

Seeing such an expression on the face of a 1 month old baby, the mother is having a lot of laughter

छोटे बच्चों का क्यूट सा वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता है। जिसे देखना लोग पसंद करते हैं, छोटे बच्चों के क्यूटनेस लोगों का मन मोह लेती है। उनका हंसना, मुस्कुराना, चलना दौड़ना हर एक अंदाज उनका एकदम निराला होता है और इसी वजह से लोग बच्चों को बेहद प्यार करते हैं। बच्चों के साथ खेलते हुए बड़े भी कभी-कभी बच्चे ही बन जाते हैं और उनकी तरह ही उनके नटखट और अनोखे अंदाज़ का नकल करते नजर आ जाते हैं।

बच्चों के अंदाज़ को देख लोग खुश होते रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हो रहा है । इसमें 1 महीने बच्चे के चेहरे न हंसी है और ना खुशी बल्कि वह गुस्से में नजर आ रहा है। नन्हे से बच्चे का यह रूप शायद कम ही देखने को मिलता है क्योंकि ज्यादातर बच्चे हंसी खुशी के चेहरे के साथ ही नजर आते हैं। लेकिन इस बच्चे का अंदाज भी काफी मजेदार है।

वीडियो में बच्चे की क्यूट सी हरकत देख लोगों को खूब हंसी आ रही है बच्चे को गोद में लिए हुए मां भी खूब हंसते मुस्कुराते नजर आ रही हैं। लेकिन बच्चे को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। चेहरे पर बस एक ही भाव लिए वह मां की तरफ देख रहा है। जैसे उसे बेहद ही गुस्सा आ रहा है और वह किसी बात से नाराज है। इतनी छोटे से बच्चे के हाव भाव को देखकर लोग काफी आश्चर्यचकित है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by hepgul5 😊😊 (@hepgul5)

वीडियो को इंस्टाग्राम पर hepgul5 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे हजारों बार देखा जा चुका है तो हजारों लोगों ने लाइक भी किया है।‌ इस वीडियो पर लोग कमेंट भी खूब कर रहे हैं, लोगों का यही मानना है कि सोशल मीडिया पर बच्चों का वीडियो तो खूब वायरल होता है, लेकिन यह कुछ यूनिक ही है। इसमें बच्चे का क्यूट सा अंदाज यह ज्यादा ही पसंद आ रहा है और शायद ऐसा वीडियो देखने को कम ही मिलता है। आपको कैसा लगा बच्चे का क्यूट सा अंदाज़ कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top