आज के समय में लोग मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया पर रील्स और शॉर्ट वीडियो देखना पसंद करते है। जिनके माध्यम से लाजवाब से लाजवाब डांस के वीडियो देखने को मिल जाते है, जो खूब मनोरंजन करने के साथ ही ऐसे बेहतरीन लोगों से भी मिलवा देते है जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाते है।
कभी-कभी तो कुछ ऐसे भी वीडियो देखने को मिल जाते है जिनमें जबरदस्त डांस होते है और यह वीडियो शादी विवाह में बजने वाले बैंड बाजे और डीजे पर होता है। ऐसा ही एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिलाएं और लड़कियां डांस करके धूम मचा दी है।
लड़कियों ने डांस से मचाया धूम
वायरल हो रहे हैं वीडियो में आप देखेंगे शादी का फंक्शन चल रहा है और यहां पर डीजे लगा है। डीजे पर लड़कियां और महिलाएं मिलकर डांस कर रही है। आप देख सकते है गुलाबी रंग का साड़ी पहने हुए एक भाभी जी अपनी डांस के अंदाज में मगन है। इस भीड़ में भी डांस कर रही है, लेकिन लोगों की नजरें उन तक ही आकर रुक जा रही है।
दरअसल उनका जबरदस्त डांस कि हर कोई उन्हें देखता ही चला जा रहा है। लाजवाब डांस से जुड़ा वीडियो सबको पसंद आ रहा है जिसमें लड़कियां तो है ही भाभी भी कम नहीं है। वह भी अपनी पतली कमर के ठुमकों के साथ लाजवाब अदाएं दिखाते हुए दिल जीत रही है।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो छा गया है जिसमें लड़कियों का खूबसूरत और बेहतरीन डांस देखने को मिला है, लेकिन भाभी जी ने भी अपने डांस का ऐसा जबरदस्त कमाल दिखाया कि देखने वाले उन्हें देखते ही रह जा रहे है। लाजवाब से इस डांस वीडियो कि लोग खूब प्रशंसा कर रहे है।
भाभी जी की तो बात ही मत पूछिए। उनकी तारीफ तो किए बिना रह ही नहीं पा रहे है। दिल जीत लेने वाले इस वीडियो को यूट्यूब पर SK music पर शेयर किया गया है। इस खूबसूरत से वीडियो ने सबका दिल जीता है। जिसे 4.9 मिलीयन व्यूज आ चुके है और 15k लाइक आए है