जब से अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा रिलीज हुई है। वह हर जगह हर तरफ तहलका मचाए हुए है। वह आम इंसान हो या कोई सेलेब्स भारत का हो या विदेश का सभी के ऊपर पुष्पा के गाने, डायलॉग और डांस मूव्स का नशा छाया हुआ है। इस पर बहुत ज्यादा रील्स बनकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, वह भी अब तक, जबकि इस भी फिल्म को रिलीज हुए कई महीने बीत चुके हैं।
इस फिल्म में बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हाल ही में एक नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आपको कुछ अलग ही देखने को मिल जाएगा। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कहा है कि अल्लू अर्जुन इस वीडियो को देखने के बाद डांस करना ही छोड़ देंगे।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे एक बारात निकल रही है। जिसमें बारातियों का अपना एक स्वैग दिख रहा है, उन्होंने इस गाने पर अपने अनुसार स्टेप बनाएं और उन स्टेप से इस गाने पर मजेदार डांस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस डांस को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं, तो कुछ लोगों ने यह भी कहा कि पुष्पा फिल्म के गानों का पूरा सत्यानाश कर दिया है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ लोग डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में पुष्पा फिल्म का ‘तेरी झलक अशर्फी’ बज रहा है। उनके डांस मूव में कोई लंगड़ा बनकर चल रहा है, तो कोई बीमार होने के हिसाब से डांस करता नजर आ रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इसे आप इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट पर देख सकते हैं।
जिस पर कमेंट की बौछार लगी हुई है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि पुष्पा 20के लिए ऑडिशन चल रहा है तो कुछ लोगों ने लिखा- यह सभी वे लोग हैं जिन्होंने बचपन में पोलियो की दो बूंद नहीं पी। ऐसे ही मजेदार कमेंट से भरे पड़े हैं कमेंट बॉक्स। आपका इस वीडियो को देखने के बाद क्या कहना है कमेंट बॉक्स में लिखें।