बॉलीवुड के गानों पर लिप्सिंग डांसिंग करते सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, तंजानिया के भाई बहन। किली पॉल और नीमा पॉल सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते है। भारतीय यूजर्स भी तंजानियाई भाई बहनों के वीडियो देखना पसंद करते हैं, दोनों ने अपने वीडियो द्वारा भारतीयों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है।
सोशल मीडिया पर जैसे इन दिनों कच्चा बदाम का फीवर सबके ऊपर चढ़ा हुआ है तो ऐसे में इस मीडिया के सदस्य तंजानियाई भाई-बहन इस फीवर से कैसे बच सकते हैं। उनके ऊपर भी इनका फीवर चढ़ चुका है। वह भी अब इस बंगाली गाने बच्चा बादाम पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो को अभी तक 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का यही कहना है कि नीमा पॉल ने अब तक अपना सबसे बेस्ट दिया है। वीडियो में आप देखेंगे कि किली हमेशा की तरह ही एनर्जेटिक डांस कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी आपकी नजर नीमा पाॅल से नहीं हटने वाली, उन्होंने भी बेहतरीन डांस किया है।
नीमा ने कच्चा बदाम के गाने के हुक स्टेप को बखूबी निभाने की कोशिश की है। इस परफॉर्मेंस पर वह अपने भाई के डांस को भी मार दे रही हैं। इस वीडियो को किली पॉल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- हर कोई नीमा पाॉल को इस गाने पर डांस करते हुए देखना चाहता था, तो देख लीजिए नीमा ने अपना बेहतर देने की कोशिश की है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 5 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। इस वीडियो को लुक काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। कमेंट करते हुए लिखा है। आपने तो कमाल कर दिया तो दूसरे यूजर ने लिखा है- क्या आप मलयालम सॉग ट्राई करना चाहेंगे।