टाटा मोटर्स कंपनी ने 2022 में बना दिया रिकॉर्ड्स, किया आकड़ा पार

Tata Motors Company made records in 2022

देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी शानदार बिक्री पर बनाया एक शानदार रिकॉर्ड, दिसंबर में हुंडई मोटर को पीछे छोड़कर देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी एक जगह बनाई थी।जनवरी महीने में भी टाटा मोटर्स ने शानदार बिक्री कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया।

टाटा मोटर्स के अनुसार बीते महीने कंपनी की घरेलू वाहन बिक्री में 26 फ़ीसदी का उछाल आया। टाटा मोटर्स ने जनवरी 2022 में भी कुल 72,485 यूनिट्स पैसेंजर और कमर्शियल बेची, तो जनवरी 2021 में सिर्फ 57,649 यूनिट्स थी।

केवल पैसेंजर गाड़ियों की बात की जाए तो उसमें और भी बड़ा उछाल देखने को मिला है। मोटर्स ने इस साल जनवरी में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में ₹50 की बढ़ोतरी दर्ज करने की बात बताई है। टाटा मोटर्स ने अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री की है।

पिछले साल इसी महीने के दौरान कंपनी ने 26,978 यूनिट और दिसंबर में 35,299 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी के अनुसार बिक्री में सबसे ज्यादा टाटा पंच और टाटा नेक्सन कार रहा है। यह दोनों गाड़ियां कुल मिलाकर 10,000 मिनट के बिक्री का आंकड़ा पार कर गई हैं। लांच के पहले महीने में ही टियागो और टिगोर की कुल बिक्री में सीएनजी की हिस्सेदारी 42% रही है। पुणे संयंत्र ने 2000 के बाद उच्चतम मासिक उत्पादन दर्ज करा है।

टाटा मोटर्स की जनवरी माह में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पांच गुना होकर 2,892 यूनिट्स तक पहुंच गई। जनवरी 2021 में कंपनी ने 514 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे। टाटा नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी गाड़ियां जिस्म शामिल हैं। कंपनी के अनुसार टाटा नेक्सॉन ईवी की कुल बिक्री 13,500 यूनिट्स पार कर गई है और यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top