चिड़िया ने अपने पंखों का इस्तेमाल कर किया यू मछली का शिकार, वायरल वीडियो देख लोगों ने किया तारीफ

The bird used its fins to hunt yew fish

सोशल मीडिया पर हमेशा से ही जंगली जानवरों से जुड़ी हुई वीडियो को देखना लोग काफी पसंद करते हैं और यही कारण है कि वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ज्यादा से ज्यादा जानवरों की हरकतों को कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं। कई सारे बड़े जानवर या छोटे पशु पक्षी सभी अपने पेट को भरने के लिए कोई ना कोई तरीका जरूर इस्तेमाल करते हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पक्षी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जो अपना पेट भरने के लिए जबरदस्त तरीके का प्रयोग कर रही है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पक्षी अपना भोजन पाने के लिए मछली का शिकार करती है और उसके लिए वह काफी अलग तरीके की ट्रिक का प्रयोग करती है।

वह पक्षी अपना शिकार करने के लिए अपने पंखों को एक चादर के जैसे ओढ़े हुए दिखाती है और उस छांव में मछली के आते ही तुरंत उस पर अपना शिकार बना लेते हैं। पक्षी के अपनाए गए इस तरीके से काफी कम समय में ही वह अपना पेट आसानी से भर लेती है।

सोशल मीडिया पर लोग इस पक्षी के द्वारा अपनाए गए तरीके से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं और कई सारे लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि इस वीडियो को देखने के बाद मैं हैरान हो गया हूं, वही दूसरे शख्स ने यह लिखा है कि वाकई यह पक्षी अपना शिकार करने में काफी माहिर है। इनके अलावा कई सारे लोग वीडियो पर अपनी राय दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Are You Curious (@are.you.curious)

इस वीडियो की बात करें तो इससे सोशल मीडिया पर are.you.curious नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है और इस न्यूज़ के लिखे जाने से पहले तक इसे दो लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है एवं कई हजारों लाइक इस वीडियो को मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top