देहाती ठुमके लगाते हुए लड़के ने गांव में जमाया रंग, वीडियो वायरल

The boy set color in the village

सोशल मीडिया की दुनिया में आजकल आप डांस वीडियो एक से बढ़कर एक देखेंगे। अब तो डांस वीडियो जैसे एक ट्रेंड हो चुका है हर रोज आपको नए-नए वीडियो देखने को मिल ही जाएंगे फिर यह गांव देहात से ही आने वाले डांस वीडियो क्यों ना हो। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब धूम मचा रहा है जिसमें एक गांव में एक शख्स ढोलक बजाते हुए गा रहा है और उसकी गायकी पर एक लड़का डांस करते हुए नजर आ रहा है आप देख सकते हैं यह वीडियो देहात का है।

लोकगीत पर बच्चे ने किया जबरदस्त डांस

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं 1 गांव जिसे देखकर ही लग रहा है यह काफी पिछड़ा हुआ है। यहां पर एक शख्स ढोलक बजाकर ठेठ भोजपुरी गाना “सातो नदिया परवा करके आइलन मोर भईया रे ननदी” पर देहाती ठुमका लगाते हुए नजर आ रहा है। आप देख सकते हैं उस लड़के ने स्वेटर पहन रखे जिससे मालूम होता है यह ठंडी के मौसम का है। यहां खुले इलाके में वह लड़का ठुमके लगा रहा है तो वहीं बैठा शख्स इस ठेठ देहाती गाने को ढोलक की ताल के साथ मिलाते हुए जबरदस्त गा रहा है। जिस पर लड़का झूमकर अपने ठुमको को लोगों को दिखाने में लगा हुआ।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखना लोग खूब पसंद कर रहे हैं और लड़के के डांस की तारीफ कर रहे हैं। गांव देहात में ऐसे ही डांस किए जाते हैं जहां अभी डांस स्टेप और अलग-अलग डांस फॉम की कोई प्रथा नहीं है। अपने अंदाज में गाने के बोल के साथ ठुमके लगाना देहाती ठुमके का मजा होता है। इस ठुमके का हर कोई अपने-अपने अंदाज में मजे लेता हुआ है। यह डांस वीडियो सोशल मीडिया के यूट्यूब अकाउंट Rajeshwar Singh पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को 36M व्यूज आए हैं और 94k लाइक आने के साथ लोग बच्चे की तारीफ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top