स्टेज पर दूल्हे से चिपककर मिलने लगी बुर्के वाली मोहतरमा, बुर्का हटा तो हुई लोग हैरान

The burqa's fascination started sticking to the groom on the stage

हर किसी की शादी में दूल्हा दुल्हन स्टेज पर कुछ देर तो जरूर बैठते हैं और इस दौरान रिश्तेदार दोस्त से मिलते हैं उन्हें शादी की बधाई देते हैं गिफ्ट देते हैं और उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं लेकिन ऐसे समय में कुछ मजेदार किस्से भी होते हैं जिसे वहां मौजूद लोग देखकर काफी है खुश होते हैं और यह मौका वहां के माहौल को खुशनुमा बना देता है

दूल्हे से मिलने लगी बुर्के में मोहतरमा

सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दूल्हा दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं। उनके रिश्तेदार दोस्त आ रहे हैं उनसे मिलने हैं। तभी अचानक एक बुर्के वाली महिलाएं स्टेज पर आती है। वह दूल्हा दुल्हन को बधाई देती है, इसके बाद दूल्हे के साथ जो करती है, वह सबको हैरान करता है। वह महिला दूल्हे से गले लगने लगती हैऔर दूल्हे के कान में कुछ कहती भी है। महिला का इस बर्ताव से दूल्हा असहज महसूस करने लगता है। वहीं पास में खड़ी हुई दुल्हन सोच में पड़ जाती है कि महिला कौन है जो ऐसी हरकत कर रही है।मेहमान भी हैरान है।

बुर्का उठा तो हंस पड़े मेहमान

जब महिला ने अपना बुर्का हटाया तो सभी को बहुत बड़ा झटका लगा। इस बुर्के के अंदर कोई महिला नहीं बल्कि एक लड़का था जो दूल्हे का दोस्त था। शादी ब्याह में दूल्हे के साथ उसके दोस्त प्रैक ना करें। यह हो ही नहीं सकता है। लोगों को जब यह बात पता चला तो लोग ठहाके मारकर हंसने लगे।

ऐसा दोस्त किसी को ना मिले लोगों का कहना है

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है लोग इसे देखकर खूब इंजॉय कर रहे हैं। लेकिन उसने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा भगवान ऐसे हरामी दोस्त किसी को ना दें, तो दूसरे यूज़र का करना है कहीं दुल्हन को हार्ट अटैक ना आ जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top