कच्चा बादाम का बढ़ा क्रेज, हाथी ने भी किया सुपर डांस मूव्स

The craze of raw almonds increased, the elephant also did

जानवरों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ करते हैं। ज्यादातर वायरल वीडियो आप कुत्ते, बिल्ली का वीडियो आप देखते हैं, लेकिन भारी-भरकम हाथी का वीडियो जब सामने आता है तो लोगों को वह खूब लुभाता है। भारी-भरकम शरीर वाले हाथी का वीडियो देखना छोटे बच्चे भी पसंद करते हैं।

हाथी का ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि एक हाथी अपने माथे पर और पीठ पर नारंगी रंग का कपड़ा पहना हुआ है और उसके बैकग्राउंड म्यूजिक बज रहा है। जिसके धुन को फॉलो करते हुए हाथी गजब का डांस स्टेप करता नजर आ रहा है। हाथी के थिरकने का वीडियो कम ही देखने को मिलता है। ऐसे में यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यही नहीं लोगों को हाथी का डांस वीडियो देखने में काफी मजा आ रहा है।

हाथी जहां पर डांस कर रहा हैं वहां काफी लोग इकट्ठे हो गए हैं। वही दूसरा हाथी भी है। वह लोगों द्वारा दिए केले खाने में ही मस्त है। हाथी के मस्ती का यह वीडियो देखकर लोग काफी खुश हैं। दरअसल हाथी को आप मस्ती करते हुए बहुत कम ही देख पाएंगे, क्योंकि हाथी बेहद ही शांत रहने वाला जानवर है। लेकिन कभी-कभी उसकी शरारते भी मन मोह लेती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshan Mishra (@realroshanmishra)

इस दिलचस्प वीडियो को आपके लिए यूट्यूब चैनल facts maJa चैनल पर शेयर किया गया है। जिसे देखने के बाद लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया अभी खूब दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि क्यूट हाथी तो दूसरे यूजर ने लिखा- ‘नाइस’ यही नहीं हाथी की बढ़ाई में लोगों ने हार्ट का भी इमोजी सेंड किए है। आपको कैसा लगा हाथी का यह डांस वीडियो कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top