जो क्यूट सी बिल्ली स्लाइड वॉलपेपर करने लगी मस्तियां वीडियो देख याद आया बचपन कर दिया

The cute little cat who started having fun with the slide wallpaper

जानवरों में क्यूटनेस की बात हो तो बिल्लियां सबसे क्यूट होती है और अगर यह छोटी सी हो तो इनकी बात ही मत पूछिए। वैसे कुत्तों की तरह ही बिल्लियां भी बड़ी शरारती होती है। उनकी अठखेलियां दिल को छू जाती है। बिल्लियां भी इंसानों के साथ रहती है और लोग बिल्लियों को भी पालना पसंद करते हैं। इसके बावजूद भी कुछ लोगों को बिल्लियों को लेकर एक कर भ्रम बना हुआ है कि बिल्लियां अशुभ होती है, उन्हें पालना तो छोड़िए उनके साथ रहना तो दूर की बात है।

लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो बिल्लियों को पालने का शौक रखते हैं और उनके साथ खेलते भी हैं। जिस तरह वह कुत्तों के साथ खेलते हैं। वैसे बिल्लियों की बात की जा रही है तो बिल्लियां बेहद शरारती होती है, उन्हें खेलना काफी पसंद होता है। अगर खेलने की कोई वस्तु उन्हें मिल जाती है तो वह अकेले ही शुरू हो जाती है।

ऐसे ही शरारती बिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह मस्ती करती हुई आपको नजर आएगी। हम सभी में स्लाइडिंग पूल में बहुत खेला है ।आजकल लगभग हर पार्क में बच्चों के खेलने के लिए स्लाइडिंग फूल बने होते हैं।ृ ऊपर से नीचे आते हैं इस खेल का आनंद लेना बच्चों को काफी अच्छा लगता है।

वायरल हो रहे वीडियो में भी कुछ ऐसा ही है, जिसमें आप देखेंगे कि एक छोटी सी बिल्ली स्लाइडिंग पूल से सकते हुए नीचे चली आती है।उसे ऐसा करना काफी अच्छा लगता है और वह एक बार फिर आती है। देख कर आपको अपने बचपन की याद आ जाएगी।

मजेदार वीडियो को ट्विटर पर @buitengebieden_नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, कैट स्लाइड इस वीडियो को अब तक 70000 से अधिक बार देखा जा चुका है तो 39 000 से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी किए जा रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- वीडियो के अंत में बिल्ली को यह एहसास होता है कि उसे देखा जा रहा है। सुस्ती मोड में त्वरित वापसी, तो दूसरे यूजर ने लिखा-बिल्लियां स्मार्ट होती ही है इसलिए मैं उनसे प्यार करता हूं। आपको कैसा लगा यह वीडियो कमेंट बॉक्स में शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top