शादी का सीजन चल रहा है और ऐसे में सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ करते हैं। शादियों में हम अक्सर देखते हैं कि दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर अपनी दुल्हन को लेने आता है, लेकिन अगर कहा जाए कि दूल्हे की जगह दुल्हन शादी के मंडप तक घोड़ी पर सज धज कर पहुंची, तो आप काफी हैरान हो जाएंगे। ऐसा ही हुआ दूल्हे के साथ सात फेरे लेने के लिए दुल्हन घोड़ी पर चढ़कर पहुंचती है। जिससे वहां मौजूद लोग देख हैरान हो जाते हैं और उसे देखने के लिए भीड़ भी लग जाती है।
सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश रायसेन के निवासी रतनलाल मालवीय की छोटी बेटी सुरभि का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां दुल्हन पहली बार शादी के मंडप पर एक अलग ही अंदाज में एंट्री करती नजर आएगी। इस वीडियो में आप देखेंगे कि दुल्हन सात फेरे लेने के लिए एक अनोखा ही अंदाज आजमाती है, जो लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है और उनका अंदाज इस समय काफी चर्चा में है। दरअसल सुरभि खुद की शादी में घोड़ी पर सवार होकर पहुंचती है।
MP: रायसेन के एक परिवार ने बेटी की बारात धूमधाम से निकाली. इस शादी की खास बात ये थी कि दूल्हा तो बारात लेकर निकला ही, दूसरे रास्ते से दुल्हन भी घोड़ी पर डांस करते हुए मैरिज गार्डन तक पहुंची. लड़की के पिता ने कहा, लड़का-लड़की में कोई फर्क नहीं, लड़की भी लड़के जैसी ही है pic.twitter.com/fHo32ZzXpz
— Devraj dubey (@Devrajdubey11) February 20, 2022
इस वीडियो में आप देखेंगे कि जहां एक तरफ दूल्हा बारात लेकर निकलता है, तो वहीं दूसरी तरफ दुल्हन भी घोड़ी पर सवार होकर वेन्यू तक पहुंचती है और पुलिसकर्मी विजय मालवीय के साथ सात फेरे लेती है। इस अनोखी शादी पर दुल्हन के परिजनों का कहना है कि अब लड़के लड़की में कोई फर्क नहीं रह गया है। यह शादी मिसाल बन गई है। समाज में समानता का संदेश फैला रहा, यह शादी। वीडियो आपको कैसा लगा? आपकी क्या प्रतिक्रिया है इस पर, कमेंट बॉक्स में लिखें।